MP News: आर्मी में भर्ती हो गया बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी दस्तावेज बनाकर मध्य प्रदेश में रहता था

MP News: मध्य प्रदेश की एसआईटी की जांच में सामने आया है कि एक बांग्लादेशी भारतीय सेना में भर्ती हो गया है. वर्षों पहले उसका परिवार भारत आया था.

MP News: मध्य प्रदेश की एसआईटी की जांच में सामने आया है कि एक बांग्लादेशी भारतीय सेना में भर्ती हो गया है. वर्षों पहले उसका परिवार भारत आया था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

MP News: मध्य प्रदेश की एसआईटी टीम बांग्लादेशी नागिरकों और रोहिग्याओं की जांच कर रही है. इस बीच, टीम को एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जांच में पता चला कि कि न सिर्फ बांग्लादेशी अवैध तरीके से इंदौर में रह रहे हैं बल्कि ऐसी ही एक महिला का बेटा सेना में भर्ती हो गया है. 

MP News: पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के आधार पर हो रही है जांच

Advertisment

एसआईटी की रिपोर्ट के बाद आईबी सहित अन्य नेशनल एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एसआईटी ने एक महिला को बांग्लादेश वापस भेज दिया और दो अन्य महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. बता दें, पुलिस मुख्यालय से मिली गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी इंटेलिजेंस डॉ. हंसराज ने एसआईटी का गठन किया था. पिछले महीने इसी सिलसिले से सात सदस्यों का एक दल बंगाल गया था. यहां पता चला कि कई बांग्लादेशी नागरिक फर्जी आधार-पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के साथ इंदौर रह रहे हैं.  

MP News: सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेंट की वैदिक घड़ी, इन विषयों पर हुई चर्चा

MP News: ऐसे सामने आया पूरा मामला

कोलकाता का सौरभ दास भी उनमें से ही एक है. इनका परिवार वर्षों पहले भारत से बांग्लादेश आए थे. उसके दादा आज भी बंगाल के 24 परगना जिले में रेल पटरी के पास रहते हैं. इंदौर में तो सौरभ ने अब एक घर भी बना लिया है और बांग्लादेशी युवती से ही शादी भी कर लिया है. पुलिस ने युवती को पकड़कर वापस भेज दिया है लेकिन सौरभ फरार है. पुलिस सौरभ के केस की जांच कर ही रही थी कि पुलिस को सौरभ की बहन प्रभा की जानकारी मिली. प्रभा की जांच शुरू हुई तो पता चला कि उसका एक बेटा सेना में भर्ती हो गया है. 

Indore: एमवाय अस्पताल में चूहों का आतंक, NICU में नवजातों के अंगो को चूहों ने कुतरा, एक शिशु की मौत

MP News: डीसीपी ने बंगाल के बड़े अफसरों से बात की

बता दें, बंगाल गई एसआईटी टीम का वहां रहने वाले लोगों ने विरोध किया बल्कि पुलिस को भी बुला लिया. पुलिस ने उन्हें पकड़कर दिन भर थाने में बैठाए रखा. इसके बाद डीसीपी हंसराज ने बड़े अधिकारियों से बात की, जिसके बाद एसआईटी के सदस्यों को छोड़ा गया. 

Bangladesh MP News
Advertisment