/newsnation/media/media_files/2025/05/27/dTjBOSH5H6c2pveVrzWO.jpg)
representational image Photograph: (social)
इंदौर के सबसे पुराने सरकारी अस्पताल एमवायएच में लापरवाही और अव्यवस्थाओं का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में चूहों दो नवजात के हाथ कुतर दिए. अलग-अलग दिनों में दो नवजात शिशुओं के हाथ कुतर दिए. इसमें एक शिशु की मौत हो गई. ये घटनाएं रविवार और सोमवार को हुईं. इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया.
दोनों नवजात ने कुछ दिन पहले ही जन्म लिया. उन्हें एनआईसीयू में भर्ती कराया गया था. अस्पताल स्टाफ के अनुसार, वार्डों में चूहे हो गए. एनआईसीयू में तो कई दिनों से एक बड़ा चूहा सक्रिय है. रविवार को जब पहला मामला सामने आया तो डॉक्टरों को लगा किसी तरह का इन्फेक्शन है. मगर सोमवार को जब फिर नवजात को चूहा काट गया तो डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया. मगर एक नवजात की मौत हो गई.
इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक यादव ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों को चूहों ने काटा था. अस्पताल में चूहों की आवाजाही रोकने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मरीजों के परिजन भोजन सामग्री वार्ड तक ले आते हैं. इससे चूहों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. आखिरी बार पेस्ट कंट्रोल पांच साल पहले किया गया.