/newsnation/media/media_files/2025/09/03/mohan-yadav-meet-jyotiraditya-scindia-2025-09-03-19-49-46.jpg)
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार 3 सितंबर को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई विषयों पर चर्चा भी हुई. खास बात यह है कि इस दौरान सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक वैदिक घड़ी भी भेंट की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा चली. इसमें दोनों नेताओं ने राज्य के समग्र विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं और नीतिगत विषयों पर बात की.
इस साल में 5वीं मुलाकात
बता दें कि वर्ष 2025 में यह दोनों नेताओं की पांचवीं मुलाकात है, जो इस बात को दर्शाता है कि राज्य के भविष्य को लेकर संवाद निरंतर जारी है. इस दौरान प्रदेश के समग्र विकास को लेकर अहम चर्चाएं हुई हैं.
वैदिक घड़ी: सनातन परंपरा के संरक्षण का प्रतीक
इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को विक्रमादित्य वैदिक घड़ी उपहार में भेंट की. यह घड़ी भारत की प्राचीन कालगणना प्रणाली पर आधारित है, जिसमें समय की गणना ग्रहों और नक्षत्रों के आधार पर की जाती है, और दिन की शुरुआत सूर्योदय से मानी जाती है.
सिंधिया ने इस उपहार के लिए आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री की ओर से सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि यह घड़ी भारत की वैदिक परंपरा को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझने का अनूठा माध्यम है.
राज्य और केंद्र सरकार के बीच समन्वय से तेजी से होगा विकास
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस मुलाकात को आत्मीय बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने राज्य के विभिन्न विकास मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "विकसित भारत" और "विकसित मध्यप्रदेश" के संकल्प को साकार करने के लिए डबल इंजन की सरकार एकजुट होकर कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री यादव ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार जनता तक योजनाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है. दोनों नेताओं ने यह विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और राज्य के सहयोग से प्रदेश में विकास और समृद्धि की रफ्तार और तेज होगी.
यह मुलाकात न केवल राजनीतिक समन्वय का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाती है कि जब संस्कृति और विकास एक साथ चलते हैं, तो एक समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - एमएसपी पर कपास खरीद के लिए देशभर में 550 केंद्र स्थापित, केंद्रीय मंत्री ने की समीक्षा बैठक