MP Crime News: दमोह में शिक्षक के साथ बर्बरता, पहले लूटे 4 लाख, फिर किया आग के हवाले

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया. बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूल के शिक्षक के साथ लाखों की लूट को अंजाम दिया गया और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला.

Damoh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया. बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूल के शिक्षक के साथ लाखों की लूट को अंजाम दिया गया और फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला डाला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
damoh brutual murder

Representational Image Photograph: (Social)

MP Crime News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से एक ऐसी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनवाहा गांव के रहने वाले एक शिक्षक को लूट के बाद बेरहमी से जिंदा जला दिया गया. इस दर्दनाक वारदात में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisment

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक का नाम राजेश कुमार त्रिपाठी था, जो प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ थे और सुनवाहा गांव में रहते थे. घटना उस वक्त हुई जब वे देर रात हटा से मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें सुनसान रास्ते में रोक लिया. बताया जा रहा है कि राजेश त्रिपाठी के पास एक थैली में करीब चार लाख रुपये नकद रखे थे, जिसे लुटेरों ने छीन लिया.

पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले

लूटपाट के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. उन्होंने शिक्षक पर पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा आग के हवाले कर दिया. शिक्षक ने जलते हुए किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक शिक्षक गंभीर रूप से झुलस चुके थे और पानी की गुहार लगा रहे थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

हत्या की रही ये वजह

शिक्षक के भाई मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि राजेश गांव में अपनी जमीन संबंधी कार्य से हटा गए थे और वहीं से लौटते समय यह हादसा हुआ. परिवार का कहना है कि शिक्षक का किसी से कोई निजी विवाद नहीं था और यह घटना पूरी तरह से लूट के उद्देश्य से की गई है.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं और पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: MP Crime News: बेटा बना दानव, सब्बल से ले ली मां की जान, सामने आया ये कारण

यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में दर्दनाक हादसा, पुल से नदी में गिरी बोलेरो, महिलाओं समेत मौके पर 8 की मौत

MP News in Hindi MP News Hindi madhya-pradesh Damoh News MP Crime news MP Crime news in hindi state news Damoh state News in Hindi
      
Advertisment