MP News: दमोह में दर्दनाक हादसा, पुल से नदी में गिरी बोलेरो, महिलाओं समेत मौके पर 8 की मौत

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में उस वक्त चीख-पुकार जब एक बोलेरो अचानक पुल से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. इस हादसे में करीब 8 लोगों की जान चली गई.

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह में उस वक्त चीख-पुकार जब एक बोलेरो अचानक पुल से अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी. इस हादसे में करीब 8 लोगों की जान चली गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Damooh bolero accident

Damooh bolero accident Photograph: (Social)

Damoh Road Accident: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, जिसमें सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना नोहटा थाना अंतर्गत बनवार मार्ग पर सिमरी के समीप महादेव घाट के पुल की बताई जा रही है. 

Advertisment

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि पुल से गिरते ही गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी में सवार सभी लोग जबलपुर जिले के बेलखेड़ा के निवासी थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और सभी घायलों को दमोह के जिला अस्पताल भेजा गया है. 

ये है मौत का कारण

पुलिस के अनुसार जीप के चारों पहिए ऊपर हो गए तथा सवारियां उसी के नीचे दब गईं. हादसे में लोगों को बचने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को पलटते देखा तो तुरंत ही घटना के बारे में सूचित किया. इसके बाद घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया. घटना के बारे जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को दमोह जिला चिकित्सालय एवं जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जा रहा है. 

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

मृतकों के रिश्तेदार स्थानीय निवासी हिमांशु ठाकुर ने मीडिया को बताया 'दो वाहनों में करीब 25 लोग सवार थे. एक वाहन आगे चल रहा था. दूसरा वाहन जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह पीछे चल रहा था. महादेव घाट की समीप एक मोड़ पड़ता है. वहीं पर घाट पर रेलिंग नहीं है. सभी लोग बांदकपुर से दर्शन करके वापस अपने घर कटंगी पौड़ी लौट रहे थे. जब ड्राइवर मोड़ पर गाड़ी मोड़ रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई एवं टूटी रेलिंग से नीचे जा गिरी.' मृतकों में 2 बच्चियां, 04 महिलाएं एवं एक वृद्ध शामिल हैं. 

ये है मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान वैजयंती बाई (60 वर्ष), तमन्ना लोधी (9 वर्ष), लोंग बाई (55 वर्ष), हल्की बाई (45 वर्ष), संपत सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई है. इसके अलावा एक अन्य बच्ची है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. घायलों में रज्जू ठाकुर (50 वर्ष), आयुष पुत्र भूपेंद्र (15 वर्ष), अनिकेत पुत्र रज्जू सिंह (20 वर्ष), दरयाव सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह (15 वर्ष) एवं दो बच्चियां घायल हैं, जिनके नाम फिलहाल पता नहीं लग सके हैं.

MP News madhya-pradesh mp road accident state news Damoh Damoh Accident
      
Advertisment