सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण का लिया जायजा, दिए यह निर्देश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा जिला के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन असैन्य हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा जिला के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन असैन्य हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
सीएम नीतीश कुमार

CM नीतीश ने दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण का लिया जायजा, दिए यह निर्देश( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दरभंगा जिला के केवटी रनवे एयरफोर्स स्टेशन में निर्माणाधीन असैन्य हवाई पट्टी एवं हवाई अड्डा टर्मिनल का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वहां उपस्थित भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के डीजीएम को दरभंगा हवाई अड्डा के हवाई पट्टी एवं टर्मिनल भवन के बचे हुए कार्य को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दरभंगा का हवाई अड्डा एक अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है. इसके चालू हो जाने पर दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार के लोगों के लिये हवाई यात्रा करने में सहूलियत होगी. इस हवाई अड्डा के चालू हो जाने पर पूरे उत्तर बिहार एवं मिथिलांचल क्षेत्र में नए व्यवसाय के अवसर बढ़ेंगे और इस इलाके में आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोत्तरी होगी. मुख्यमंत्री ने दरभंगा (Darbhanga) के जिलाधिकारी को भी दरभंगा हवाई अड्डा के निर्माण कार्य का नियमित जायजा लेते रहने का निर्देश दिया.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 5 MLC के इस्तीफे के बाद खतरे में राबड़ी देवी की कुर्सी, नहीं रह पाएंगी नेता प्रतिपक्ष

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर तटबंध, कमला वियर प्वाइंट एवं नरुवार तटबंध का निरीक्षण किया. कमला वियर प्वाइंट के निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री, जल संसाधन विभाग के सचिव एवं जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद निर्देश दिया कि कमला वियर को बराज में परिवर्तित करने का प्रस्ताव दें. उन्होंने कहा कि कमला वियर के बराज में परिवर्तित होने से सिंचाई क्षमता में भारी वृद्धि होगी एवं इस क्षेत्र के किसानों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पायेगी.

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में RJD को बड़ा झटका, 5 MLC के बाद रघुवंश प्रसाद ने उपाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा 

कमला वियर के बराज में परिवर्तित होने से इस कमांड क्षेत्र में 23,788 एकड़ में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता सृजित होगी. इससे किसानों को सुनिश्चित सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो पायेगी, जिससे इस क्षेत्र के किसानों का आर्थिक विकास तेजी से हो सकेगा. मुख्यमंत्री ने नेपाल सीमा पर स्थित जयनगर में 1.3 किलोमीटर प्वाइंट, 1.4 किलोमीटर प्वाइंट तटबंध के निरीक्षण के दौरान तटबंध को और ऊँचा करने के साथ-साथ तटबंधों की मजबूती के लिए आयरन सीट पायलिंग का निर्देश दिया. उन्होंने कमला बलान नदी के नरुवार तटबंध निर्माण कार्य के अवलोकन के क्रम में कहा कि नरुवार तटबंध में स्टील सीट पायलिंग कराए जाने से तटबंध को मजबूती मिलेगी और अगल-बगल के क्षेत्र को सुरक्षा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 के पार, अब तक 54 मौतें

मधुबनी के जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि पिछले वर्ष नरुवार तटबंध के टूटने से बगल के गाँव के मकानों की क्षतिपूर्ति राशि प्रभावित लोगों को दे दी गयी है. मुख्यमंत्री ने तटबंधों की मजबूती का कार्य शीघ्र पूरा करने तथा तटबंधों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों एवं अभियंताओं को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar Darbhanga
      
Advertisment