चुनावी साल में RJD को बड़ा झटका, 5 MLC के बाद रघुवंश प्रसाद ने उपाध्यक्ष के पद से दिया इस्तीफा

बिहार में अगले महीने विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव तथा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मंगलवार को एक साथ दोहरा झटका लगा है. राजद के पांच विधान पार्षदों ने जहां पार्टी छोड़कर जनता दल (युन

बिहार में अगले महीने विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव तथा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मंगलवार को एक साथ दोहरा झटका लगा है. राजद के पांच विधान पार्षदों ने जहां पार्टी छोड़कर जनता दल (युन

author-image
Sushil Kumar
New Update
Raghuvansh Prasad Singh

रघुवंश प्रसाद सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार (Bihar) में अगले महीने विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले चुनाव तथा इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को मंगलवार को एक साथ दोहरा झटका लगा है. राजद (RJD) के पांच विधान पार्षदों ने जहां पार्टी छोड़कर जनता दल (युनाइटेड) का दामन थाम लिया, वहीं पार्टी के कद्दावर नेता और उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. राजद के विधान पार्षद राधाचरण सेठ, दिलीप राय, कमरे आलम, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह मंगलवार को पार्टी छोड़कर जद (यू) में शामिल हो गए. विधान परिषद ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 5 MLC के इस्तीफे के बाद खतरे में राबड़ी देवी की कुर्सी, नहीं रह पाएंगी नेता प्रतिपक्ष

बिहार विधान परिषद की तरफ से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, राजद के आठ में दो तिहाई यानी पांच विधान पार्षदों ने एक अलग समूह बनाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया और सत्तारूढ़ दल जदयू में शामिल हो गए. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के आदेश से उनके विलय को स्वीकृति भी मिल चुकी है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राजद के लिए ना केवल यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, बल्कि राजद नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर भी अब सवाल उठने लगा है. सूत्रों का दावा है कि राजद के कई विधायक भी जद (यू) के संपर्क में हैं.

यह भी पढ़ें- केएल राहुल के लिए बेहद खास होने वाला था IPL 2020, लेकिन...

इस बीच, कोरोना संक्रमित और पटना एम्स में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंशोाद सिंह ने भी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ दे दिया है. पूर्व सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह के सहायक केदार यादव ने कहा, "पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश बाबू पार्टी नहीं अपने पदों से इस्तीफा दिया है. इस समय वे कोरोना से लड़ रहे हैं. उनकी आपत्ति के बावजूद रामा सिंह जैसे आपराधिक छवि वाले आदमी को पार्टी में शामिल किया जा रहा है, इसी का विरोध जताने के लिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है."इधर, पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि सिंह का इस्तीफा अभी पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचा है. उल्लेखनीय है कि जद (यू) के नेता पहले ही यह दावा करते रहे हैं कि राजद के कई विधायक और विधान पार्षद उनके संपर्क में हैं.

Lalu Yadav Bihar RJD Rabri Devi
      
Advertisment