Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में बड़ा अपडेट, जंगल में सोना और कैश पहुंचाने वालों का हुआ खुलासा

Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले बड़ा अपडेट सामने आया है. लगातार पूरे केस की जांच में जुटे आईटी विभाग ने जंगल में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश पहुंचाने वालों का पता लगा लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Saurabh Sharma Case

Saurabh Sharma Case Photograph: (news nation)

RTO Constable Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश के जंगल में मिले 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूरा मामला पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने मेंडोरी के जंगल से कैश और जेवरों से लदी इनोवा गाड़ी बरामद की थी. पुलिस ने गाड़ी को जंगल तक ले जाने और वहां पार्क करने वाले का पता लगा लिया है. साथ ही घर से जब्त डायरी से परिवहन चेक पोस्ट से वसूली के रिकॉर्ड के बारे में मालूम चला है. 

Advertisment

क्या-क्या हुए खुलासे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर कार का अरेरा कॉलोनी से निकलकर मेंडोरी के जंगल तक का पूरा रूट इनकम टैक्स विभाग ने पता लगा लिया है. इसके अलावा यह भी क्लियर हो गया है कि कार अकेली नहीं, बल्कि 3 गाड़ियों के काफिले में जंगल तक पहुंचाई गई थी.

इतना ही नहीं, विभाग की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि कार को जंगल तक ले जाने में सौरभ के एक रिश्तेदार का हाथ था, जिसे वह जीजा कहता है. उस रिश्तेदार का बेटा भी शामिल था. उन दोनों ने काफिले की सुरक्षा के साथ कार को जंगल तक पहुंचाया था. बताया जा रहा है कि जिस प्लॉट पर कार मिली थी, वो भी सौरभ की रिश्ते में मौसी लगने वाली एक महिला की बेटी के नाम पर रजिस्टर है.

डायरी ने भी उगला राज

इधर, घर से जब्त डायरियों से भी कई राज खुले हैं. सौरभ शर्मा के घर से जांच एजेंसियों को परिवहन चौकियों के हिसाब का ब्योरा मिला है, जो कई डायरियों में दर्ज है. इनमें मध्यप्रदेश के कई चेक पोस्ट से रोजाना होने वाली वसूली का जिक्र है. डायरियों के अलावा एजेंसियों को कई टेक्निकल एविडेंस भी मिले हैं, जिनकी जांच अभी की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सूची

इस बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर एक कथित सूची वायरल हुई, जिसमें TM और TC जैसे शब्दों के साथ नीचे परिवहन चौकियों के नाम और उसके आगे राशि लिखी हुई है. हालांकि ये राशि हजार में, लाख में या करोड़ में है, इसका सूची के अंदर जिक्र नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूची में लिखा TM यानि ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और TC यानि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हो सकता है. फिलहाल, किसी भी जांच एजेंसी ने इस सूची को अधिकृत नहीं किया है. सौरभ के घर पर सबसे पहले रेड मारने वाली लोकायुक्त ने भी ऐसी किसी सूची की जानकारी होने से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: Bhopal News: सौरभ शर्मा केस में चौंका देने वाला खुलासा, मां ने झूठे शपथ पत्र के सहारे दिलाई थी अनुकंपा नियुक्ति

संपत्तियां हो रहीं अटैच

फिलहाल, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जंगल में मिली सोने और कैश से लदी कार का सौरभ शर्मा से कनेक्शन पूरी तरह साफ हो चुका है. वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सौरभ, उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों के पास जो बेनामी संपत्तियां मिली हैं, उसे भी अब आयकर विभाग जांच में लेते हुए अटैच करने में जुट गया है. 

यह भी पढ़ें: Bihar Band: बिहार बंद के नाम पर पप्पू यादव के समर्थकों की दबंगई, सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड, रोकी ट्रेन

 

state news MP News in Hindi MP News madhya-pradesh RTO Constable Saurabh Sharma bhopal MP Crime news in hindi state News in Hindi MP Crime news
      
Advertisment