Bihar Band: बिहार बंद के नाम पर पप्पू यादव के समर्थकों की दबंगई, सड़कों पर आगजनी और तोड़फोड, रोकी ट्रेन

Bihar Band: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. उनके समर्थकों सड़कों पर उतरकर बवाल खड़ा कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar bandh

bihar bandh Photograph: (social)

Bihar Band: बिहार के पूर्णया से निर्दलीय सांसद पप्पू ने आज (12 जनवरी) को बिहार बंद का ऐलान किया है. ये बंद बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घोषणा के बाद से ही पटना की सड़कों पर बवाल खड़ा हो गया है. शहर के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव के समर्थकों ने जाम लगा दिया है. साइंस कॉलेज के पास तो आगजनी कर रास्तों को बाधित कर डाला है. हाल इतना बुरा है कि नारेबाजी कर काम पर लोगों को रोककर वापस भेजा जा रहा है.

Advertisment

पप्पू यादव के समर्थकों की दबंगई

पप्पू यादव के समर्थकों की दबंगई ने शहर के लोगों की नाक में दम कर दिया. यहां पटना में एनआईटी मोड़ के पास समर्थक सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद करवा रहे हैं. दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्र हाथों में उनके बैनर वाले झंडों के साथ दिखाई पड़ रहे थे. वहीं पप्पू यादव के समर्थकों का कहना है कि ये लड़ाई बिहार के युवा भविष्य के लिए है, इसलिए इसे देश स्तर तक पहुंचाया जाएगा. आज बिहार बंद है आगे पूरा देश बंद किया जाएगा. BPSC के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ BPSC का मामला नही है, ये उन सभी परीक्षाओं के लिए है, जिसमें गड़बड़ी और धांधली देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: हाईटेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगा स्नान, संगम समेत 50 घाटों पर 330 डीप डाइवर तैनात

ये गुंडई है या प्रदर्शन

पटना के अशोक राजपथ के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दी गई. यही नहीं, वहां से गुजर रही एक हाईवा ट्रक का विंड स्क्रीन ही फोड़ दिया गया. इस दौरान गाड़ी चला रहे ड्राइवर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. उस बेचारे को समझ ही नहीं आ रहा था कि भागे तो कहां भागे. लेकिन फिर कैमरा देखते ही बंद समर्थक भी उसके फूटे शीशे को झाड़ने लगे.

खुद सड़कों पर उतरे पप्पू यादव

बता दें कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद सड़कों पर उतरे हैं. उन्होंने पटना की सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने के लिए मार्केट को बंद कराया. पप्पू यादव ने बिहार बंद के दौरान सिर्फ बाजार बंद कराने को कहा था. उन्होंने साफ कहा था कि इस दौरान नेशनल हाइवे बाधित और ट्रेन को नहीं रोका जाएगा. बावजूद इसके उनके समर्थकों ने अपने नेता की ही बातों पर पानी फेरते हुए पूरे प्रदेश में हंगामा खड़ा कर दिया.

समस्तीपुर में रोक दी ट्रेन 

ये प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भोला टॉकीज के पास ट्रेन परिचालन बाधित किया गया. इस दौरान वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को करीब 20-25 मिनट तक रोक कर रखा गया. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करके 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि पप्पू यादव की तरफ से ये कोई पहला प्रदर्शन नहीं है, बल्कि ये दूसरी बार बिहार बंद का आगाज है. इससे पहले भी BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 3 जनवरी को चक्का जाम किया गया था.

यह भी पढ़ें: Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, 32 गाड़ियों ने छह घंटे में पाया काबू, लाखों रुपये का नुकसान

Pappu Yadav Patna News Bihar News Patna News bihar-news-in-hindi Latest Bihar News in Hindi BPSC latest patna news state news bihar bandh today over agnipath Patna News Hindi Bihar Band state News in Hindi BPSC protest
      
      
Advertisment