chemical factory in greater noida (social media)
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर मौजूद एक केमिकल फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि कुछ देर में पूरी फैक्ट्री इसके चपेट में आ गई. यहां पर आसपास काला गुब्बार और भीषण आग देखने को मिली. इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.
दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. आग को बुझाने का प्रयास किया गया. करीब 5 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस बीच दमकल की 32 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई हैं. बताया कि आग बादलपुर थाना क्षेत्र में मौजूद बांके बिहारी केमिकल प्लांट नाम की एक फैक्ट्री में सुबह के करीब 3:30 बजे के आसपास लगी. आग लगने के कारणों का पता लगाने की सूचना पुलिस को दी गई है. इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो सका.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: भाजपा कई सीटों पर साध रही समीकरण, हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश
दमकल की 32 गाड़ियां को लगाया
इस दौरान करीब 32 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया. इस केमिकल फैक्ट्री में बताया जा रहा है कि केमिकल होने के कारण आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया. आसमान मे काले धुएं के गुब्बार दिखाई दे रहे थे.
हादसे में लाखों रुपये का घाटा
बताया जा रहा है कि पांच से 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है. राहत की बात यह है कि इतनी भीषण आग में किसी तरह की जनहानी सामने नहीं आई है. आग कैसे लगी. इसकी वजह सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. कार्रवाई कर रही है. पुलिस में जांच में जुटी है कि आग लगने की वजह क्या रही.