Advertisment

एमपी-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें: आज से एम पी में खुलेंगे स्कूल, छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून-सत्र भी शुरू

आज से मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में स्कूल खुलेंगे. शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 11वीं और 12वीं की क्लासेज में गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. वहीं आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
MP CHATTISGARH BIG NEWS

MP CHATTISGARH BIG NEWS( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आज से मध्यप्रदेश में भोपाल-इंदौर समेत पूरे प्रदेश में स्कूल खुलेंगे. शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 11वीं और 12वीं की क्लासेज में गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है. वहींं पहले की अपेक्षा वैक्सीनेशन में कुछ कमी देखने को मिली है. इस दौरान 4,800 लोगों का टीकाकरण किया गया. इसके अलावा बड़वानी में विकास कार्यों के नाम पर बना बुलबुला फूटा है. यह बुलबुला तब सामने आया, जब एक गर्भवती महिला को उसके परिजन झोली में लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इसकी वजह ये थी कि पानसेमल के राजपुरा गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंचती, इसलिए मजबूरन लोगों को ये कदम उठाना पड़ा. वहीं आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र भी शुरू हो रहा है. यह मानसून सत्र अगले  5 दिनों तक चलेगा. इस सत्र में हंगामे की उम्मीद भी जताई गई है.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ के हालात

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

आज से भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश भर में खुलेंगे स्कूल. शिक्षा मंत्री ने कहा, '11वीं-12वीं की क्लासेस में गाइडलाइन का पालन जरूरी.'


मध्य प्रदेश में रविवार को सुस्त हुआ वैक्सीनेशन. 4,800 लोगों को टीका लगा और 12 नए संक्रमित मिले. 


मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए BJP ने कसी कमर. सत्ता और संगठन में बांटी गई जिम्मेदारी. खंडवा लोकसभा के साथ 3 विधानसभा सीटों की भी कमान मंत्रियों को सौंपी गई है.


बड़वानी में विकास के दावों की फिर से खुल रही पोल. झोली में गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजन. पानसेमल के राजपुरा गांव में नहीं पहुंचती एंबुलेंस.


महिला सुरक्षा के लिए MP पुलिस की नई पहल. ग्वालियर पुलिस ने My Traffic My Safety एप लांच किया.


एमपी में फिर जहरीली शराब का कहर. मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत. एक गंभीर रुप से घायल.


भिंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के स्वागत के दौरान हंगामा. कार्यकर्ताओं ने मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पीटा.


बड़वानी में विकास के दावों की लगातार खुल रही पोल. झोली में गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजन.

यह भी पढ़ें : ट्रान्सफर के दौरान गुम हुई कोरोना वैक्सीन की 50 वाइल, पढ़ें MP-छत्तीसगढ़ की खबरें

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू. 5 दिनों तक चलेगा मानसून सत्र. सत्र में हंगामे की संभावना.


छत्तीसगढ़ में टीकाकरण 65 हजार के पार. प्रदेश में 130 नए लोगों में मिला संक्रमण, रायपुर के सरकारी अस्पतालों में केवल 23 कोरोना मरीज.


रायपुर से फैमिली फाइट का एक वीडियो सामने आया. बहू अपनी मां और भाई के साथ मिलकर अपने सास-ससुर को पीटती हुई नजर आई.


छत्तीसगढ़ में भी बारिश का सिलसिला जारी. मुंगेली समेत कई इलाकों में उफान पर नदी-नाले. बिलासपुर और दंतेवाड़ा में भी बरसे बदरा.

HIGHLIGHTS

  • आज से भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश भर में खुलेंगे स्कूल
  • मध्य प्रदेश में रविवार को सुस्त हुआ वैक्सीनेशन
  • आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
  • छत्तीसगढ़ में टीकाकरण 65 हजार के पार
यात्रा News MP-Chhattisgarh Big news of MP Chhattisgarh
Advertisment
Advertisment
Advertisment