Bhopal Rape Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि इंजीनियर की पढ़ाई करने वाले छात्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. आरोपी युवक ने अपने रूम में ले जाकर नाबालिग छात्रा के साथ रेप किया. हाल में लड़की जब प्रेग्नेंट हो गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि बागसेवनिया निवासी 10वीं की छात्रा को तबीयत खराब होने और पेट में दर्द की शिकायत थी. इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला. इसके बाद बागसेवनिया पुलिस को सूचना दी गई और नाबालिग छात्रा के बयान दर्ज किए गए.
इंस्टग्राम पर बने थे दोस्त
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बागसेवनिया की रहने वाली 10वीं की नाबालिग छात्रा की इंस्टाग्राम पर अजय नाम के युवक के साथ दोस्ती हुई थी. अजय भोपाल के प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. इंस्टाग्राम पर चैटिंग के बीच दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किए और फिर दोनों की फोन पर बात होने लगीं. इसके बाद दोनों ने इसी साल जनवरी में मिलने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़ें: Bhopal Suicide Case: 'मैने तुम्हारी मदद की, लेकिन तुम', बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; मौके से सुसाइड नोट बरामद
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
शिकायत के अनुसार अजय ने नाबालिग को मिलने के लिए पिपलानी बुलाया और इंद्रपुरी में अपने रूम पर ले गया. फिर छात्रा की मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए. नाबालिग ने बताया कि अजय ने इसके बाद भी कई मौकों पर उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी फरार चल रहा है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव, बेटी ने खाया जहर, मौके से सुसाइड नोट बरामद
यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में अंडा विक्रेता के नाम पर IT का नोटिस, 6 करोड़ रुपए जीएसटी बकाया, सदमे में परिवार