बड़ी बहन ने छोटी बहन को सिखाया गांजा, शराब पीना, 15 की उम्र में देह व्यापार में धकेला

भोपाल में पुलिस ने 20 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है. उसने 15 साल की नाबालिग बहन को 2 साल पहले ड्रग्स और शराब पीना सिखलाया. उसके बाद देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया क्योंकि बड़ी बहन लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी. 2 साल में 6 लोगों ने नाबालिग के सा

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

क्राइम न्यूज( Photo Credit : IANS)

मध्य प्रदेश में देह व्यापार धंधा जोरों पर चल रहा है, प्रदेश के किसी न किसी इलाके में देह व्यापार का धंधा अपने पैर पसारे हुए है. ताजा मामला भोपाल से सामने आया है. यहां गांधी नगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेल का केस सामने आया है. भोपाल में पुलिस ने 20 साल की एक युवती को गिरफ्तार किया है. उसने 15 साल की नाबालिग बहन को 2 साल पहले ड्रग्स और शराब पीना सिखलाया. उसके बाद देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया क्योंकि बड़ी बहन लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी. 2 साल में 6 लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बच्चे को अगवा कर मांगी गई बिटकॉइन में फिरौती, सामने आया इस तरह का यह पहला मामला

बता दें कि नाबालिग से देह व्यापार करवाने के मामले में भोपाल चाइल्ड लाइन पिछले 2 महीने से बच्ची की काउंसलिंग कर रही थी, कॉउंसलिंग के बाद बच्ची ने कई लोगों के नाम लिया है, इस के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच शुरू की और इस मामले में 4 आरोपी और बच्ची की बहन को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : PM मोदी की रतन टाटा ने की तारीफ, कहा- मुश्किल दौर में देश का किया नेतृत्व

जांच अधिकारी के अनुसार, बच्ची 10वीं क्लास में पढ़ती है. उसके पिता मुंबई में व्यवसाय करते हैं और मां भी पार्ट टाइम व्यापार करती है. उसकी बड़ी बहन गिरफ्तारी से पहले इंदौर के एक फर्म में काम करती थी. पीड़िता ने बताया कि बड़ी बहन मुझे गाना सुनने के बहाने छत पर ले गई थी. वहां उसने पर्स से सिगरेट निकाल कर पीना सिखाया. उसके बाद वह हर रोज मुझे छत पर ले जाती थी. वहां मुझे गांजा और शराब पिलाने लगी. बताया जा रहा है कि बच्ची अब नशे की आदी हो गई है.

Source : News Nation Bureau

भोपाल पुलिस देह व्यापार girl push sister in sex trade madhya-pradesh minor pushed in prostitution racket Body Trade madhya-pradesh-news
      
Advertisment