उज्जैन में बस पलटने से दो लोगों की मौत, 36 घायल

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बस हादसा हो गया है. बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बस हादसा हो गया है. बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Bus accident

बस हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में बस हादसा हो गया है. बस पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गए. यह हादसा उज्जैन से करीब 20 किलोमीटर दूर कायथा पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां एक मोड़ पर रविवार तड़के एक बस के अचानक पलट जाने से इसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गई और 36 मजदूर घायल हो गये. कायथा पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि कायथा मोड़ के पास तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर एक बस पलट गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उज्जैन में पुलिस आरक्षक ने महिला से परेशान होकर खाया जहर

उन्होंने कहा कि इस हादसे में सचिन कुमार जाटव (24) की घटनास्थल पर ही बस (Bus) के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि सूरज प्रजापति (27) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. राजपूत ने बताया कि इसमें 36 अन्य मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त यह बस उत्तर प्रदेश के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के बाहर के श्रद्धालु भी सोमवार से कर सकेंगे महाकाल मंदिर के दर्शन

थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि इस बस को एक ठेकेदार (Contractor) ने किराये पर लिया था. राजपूत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Source : Bhasha

Ujjain bus accident Ujjain police बस हादसा उज्जैन में बस हादसा
      
Advertisment