/newsnation/media/media_files/2024/12/22/PJ9fxvT0bLyw4wRXofmZ.jpg)
प्रयागराज में जुटने लगे अखाड़े Photograph: (X/ANI)
Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े मेले के लिए तैयार है. महाकुंभ-2025 की शुरुआत होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. महास्नान के लिए देश-दुनिया से साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. संगम नगरी प्रयागराज इस समय में आस्था में डूबी हुई है. मंदिर, घर, सड़कें और गलियां सबसे सजे हुए हैं. आइए जानते हैं कि महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में कैसी रौनक है.
जरूर पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!
प्रयागराज पहुंचे अखाड़े
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 किए साधु-संतों और अखाड़ों का रैला पहुंच रहा है. आज यानी रविवार को कई अखाड़े प्रयागराज पहुंच गए हैं. श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा प्रयागराज पहुंचा. उखाड़े के लोग सजे-धजे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर से गुजर देखे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दिए.
यहां देखें- श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े का वीडियो
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Shri Panch Dashnam Avahan Akhada reaches Prayagraj for Maha Kumbh Mela 2025. pic.twitter.com/OcCzWlAQMI
— ANI (@ANI) December 22, 2024
साइकिल से प्रयागराज पहुंचे साधु-संत
महाकुंभ को लेकर साधु-संतों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक संत को साइकिल से महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. महाकुंभ में उनको सभी लोग साइकिल वाले बाबा के नाम से पुकार रहे हैं. उन्होंने अपनी साइकिल को ही आश्रम का रूप दे रखा.
Uttar Pradesh: As preparations for the 2025 Mahakumbh continue, Mahanirvani Akhara has established its Dharmadhwaja in Prayagraj. This ritual marks the beginning of setting up camps, a tradition followed by all 13 Akharas before the grand event pic.twitter.com/zfS1MOudwZ
— IANS (@ians_india) December 22, 2024
महाकुंभ के लिए संगम किनारे पर लोगों का जमकर दिखाई दे रहा है. प्रयागराज पहुंच रहे लोग बोट राइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं. कुल मिलाकर रहें तो प्रयागराज का अभी बड़ा ही मनोरम दृश्य है, अगर आप गए तो वहां से आपका लौटने को मन नहीं करेगा.
जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?