Kumbh Mela 2025: दुनिया का सबसे बड़ा मेला! महास्नान के लिए पहुंचने लगे अखाड़े, जानिए प्रयागराज में कैसी रौनक?

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई. बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और अखाड़े प्रयागराज के लिए पहुंचने लगे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोग जुटेंगे.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई. बड़ी संख्या में साधु-संत, श्रद्धालु और अखाड़े प्रयागराज के लिए पहुंचने लगे हैं. कहा जा रहा है कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोग जुटेंगे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
UP Prayagraj News

प्रयागराज में जुटने लगे अखाड़े Photograph: (X/ANI)

Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज दुनिया के सबसे बड़े मेले के लिए तैयार है. महाकुंभ-2025 की शुरुआत होने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. महास्नान के लिए देश-दुनिया से साधु-संतों, अखाड़ों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. संगम नगरी प्रयागराज इस समय में आस्था में डूबी हुई है. मंदिर, घर, सड़कें और गलियां सबसे सजे हुए हैं. आइए जानते हैं कि महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में कैसी रौनक है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!

प्रयागराज पहुंचे अखाड़े

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 किए साधु-संतों और अखाड़ों का रैला पहुंच रहा है. आज यानी रविवार को कई अखाड़े प्रयागराज पहुंच गए हैं. श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा प्रयागराज पहुंचा. उखाड़े के लोग सजे-धजे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य वाहनों पर सवार होकर सड़कों पर से गुजर देखे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क किनारे खड़े हुए दिखाई दिए.

जरूर पढ़ें: India के लिए Israel ने लगा दी Bangladesh की क्लास, पूरी दुनिया को सुनना चाहिए दिया ऐसा बयान, यूनुस सरकार सन्न!

यहां देखें-  श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े का वीडियो 

जरूर पढ़ें: Bangladesh से India के लिए बुरी खबर, लोमड़ी जैसी चालकी दिखा रही यूनुस सरकार, चीन के साथ मिल चली ये धूर्त चाल!

साइकिल से प्रयागराज पहुंचे साधु-संत

महाकुंभ को लेकर साधु-संतों के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक संत को साइकिल से महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. महाकुंभ में उनको सभी लोग साइकिल वाले बाबा के नाम से पुकार रहे हैं. उन्होंने अपनी साइकिल को ही आश्रम का रूप दे रखा.

महाकुंभ के लिए संगम किनारे पर लोगों का जमकर दिखाई दे रहा है. प्रयागराज पहुंच रहे लोग बोट राइडिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं. कुल मिलाकर रहें तो प्रयागराज का अभी बड़ा ही मनोरम दृश्य है, अगर आप गए तो वहां से आपका लौटने को मन नहीं करेगा.

जरूर पढ़ें: Pakistan में अचानक से उतरा भारतीय विमान, खड़े हो गए शहबाज शरीफ सरकार के कान! ऐसा क्या हुआ जो गूंजे सायरन?

 

UP News Latest UP News in Hindi up news in hindi Maha Kumbh 2025 Kab Hai Maha Kumbh Date 2025 Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Kumbh Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh 2025 Shahi Snan
      
Advertisment