Karnataka SBI Robbery: कर्नाटक में बड़ी बैंक लूट, 58 किलो सोना और 8 करोड़ रुपये लेकर फरार हुए लुटेरे

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में SBI शाखा में बड़ी लूट हुई. नकाबपोश लुटेरे मिलिट्री जैसी वर्दी पहनकर आए और 58 किलो सोना व 8 करोड़ रुपये कैश लूटकर फरार हो गए.

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में SBI शाखा में बड़ी लूट हुई. नकाबपोश लुटेरे मिलिट्री जैसी वर्दी पहनकर आए और 58 किलो सोना व 8 करोड़ रुपये कैश लूटकर फरार हो गए.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Patna robbery

कर्नाटक के विजयपुरा जिले के चादचान कस्बे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में मंगलवार (16 सितंबर) शाम को बड़ी लूट की घटना हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, पांच नकाबपोश लुटेरे मिलिट्री जैसी वर्दी पहनकर बैंक में घुसे. उनके पास देसी पिस्तौल और अन्य हथियार थे. उन्होंने बैंक स्टाफ को धमकाकर बंधक बना लिया. फिर तिजोरी तोड़कर 58 किलो सोना और करीब 8 करोड़ रुपये नकद लूट लिए. इसके बाद लुटेरे सफेद रंग की कार में फरार हो गए.

Advertisment

पुलिस ने जांच में पाया कि लुटेरों की कार महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में सुनसान जगह पर मिली. कार खाली थी, लेकिन उसमें मास्क और रस्सियां जैसे लूट के सबूत मिले. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि कार का नंबर ट्रेस करने पर यह पुष्टि हुई कि वही वाहन लुटेरों ने इस्तेमाल किया था. पुलिस मानती है कि लुटेरे कार छोड़कर पैदल या अन्य साधनों से भागे होंगे.

संयुक्त पुलिस कार्रवाई और सुरक्षा पर सवाल

कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है. सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस का मानना है कि यह संगठित गिरोह का काम है, जो बैंक की कमजोर सुरक्षा का फायदा उठाकर वारदात कर रहा है. कुछ महीने पहले दावणगेरे में भी ऐसी ही घटना हुई थी.

बैंक अधिकारियों के अनुसार लूटे गए सोने में ग्राहकों के जेवर शामिल हैं और कैश रोजाना लेन-देन का था. नुकसान 60 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. यह घटना दोनों राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. जांच अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर में बनेगी 30 फीट की दीवार, सुरक्षाकवच का करेगी काम; जानें अब तक निर्माण में कितने करोड़ खर्च हुए

यह भी पढ़ें- Naxals: हथियार छोड़ने के लिए तैयार हुए नक्सलवादी संगठन, कहा- हम सरकार से बात करने को तैयार

Karnataka SBI Robbery Crime News In Hindi Crime news Karnataka News Karnataka News in hindi
Advertisment