/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/22/bachche-janme-69.jpg)
महिला ने पांच-पांच बच्चों को जन्म दिया( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
रांची के रिम्स अस्पताल में एक महिला ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच-पांच बच्चों को जन्म दिया है. पांचों बच्चे स्वस्थ हैं. फिलहाल बच्चों को NICU में रखा गया है. इस बात की जानकारी रांची रिम्स द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई है. रांची रिम्स ने ट्वीट किया, 'रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं. डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया.'
रिम्स के महिला एवं प्रसूति विभाग में इटखोरी चतरा की एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है। बच्चें NICU में डाक्टरों की देखरेख में हैं। डॉ शशि बाला सिंह के नेतृत्व में सफल प्रसव कराया गया। @HLTH_JHARKHANDpic.twitter.com/fdxUBYoPoP
— RIMS Ranchi (@ranchi_rims) May 22, 2023
ये भी पढ़ें-IIT धनबाद के छात्रों का कमाल, दिव्यांग और लकवाग्रस्त मरीजों के लिए बनाई खास डिवाइस
डॉ शशि बाला सिंह ने कराया प्रसव
रिम्स अस्पताल में तैनात डॉ. शशि बाला सिंह की अगुवाई में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया. बच्चों का वजह काफी कम है लेकिन बच्चों को अभी NICU में रखा गया है. पांच बच्चों को जन्म देनेवाली महिला इटखोरी, चतरा की बताई जा रही है. फिलहाल, जच्चा और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है. डॉक्टरों की टीम जच्चा और बच्चों की निगरानी कर रही है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी का विवादित बयान, महागामा को बताया मिनी पाकिस्तान
ये भी पढ़ें-Ranchi News: 8 दिनों की NIA रिमांड पर हार्डकोर नक्सली दिनेश गोप, 102 मामले हैं दर्ज
HIGHLIGHTS
- महिला ने पांच-पांच बच्चों को दिया जन्म
- रांची रिम्स में बच्चों को दिया जन्म
- पांचो बच्चे बताए जा रहे हैं स्वस्थ
- चतरा की रहनेवाली है महिला
Source : News State Bihar Jharkhand