/newsnation/media/media_files/2025/09/15/hazaribagh-encounter-2025-09-15-09-01-34.jpg)
हजारीबाग में मारे गए तीन नक्सली Photograph: (Social Media)
Jharkhand Encounter: नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच सोमवार सुबह झारखंड के हजारीबाग में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सरहदेव सोरेन का नाम भी शामिल है. तीन नक्सलियों के मारे जाने को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इस मुठभेड़ को हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.
एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर
हजारीबाग पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने तीनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ हजारीबाग जिले के के गोरहर थाना क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनके पास से तीन AK-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं.
Hazaribagh, Jharkhand | Sahdeo Soren, a Central Committee Member of CPI(Maoist) carrying Rs 1 Crore on his head, killed in an encounter with a joint team of CoBRA battalion, Giridih and Hazaribagh Police. Naxal commanders Raghunath Hembram@Chanchal and Birsen Ganjhu@Ramkhelawan… pic.twitter.com/xfHThf1FW8
— ANI (@ANI) September 15, 2025
मुठभेड़ में मारे गए ये तीन नक्सली
सोमवार सुबह हजारीबाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश का नाम शामिल है. इसके अलावा झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर रघुनाथ हेंब्रम भी मुठभेड़ में मारा गया है. जिसके ऊपर सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. जबकि तीसरा नक्सली वीर सेन गंझू है. जिसके ऊपर 10 लाख रुपये का नाम था.
Hazaribagh, Jharkhand | Jharkhand Police say, "Sahdeo Soren, a Central Committee Member of CPI(Maoist) carrying Rs 1 Crore on his head, and two other Naxals killed in an encounter with a joint team of CoBRA battalion, Giridih and Hazaribagh Police this morning in village Karandi,…
— ANI (@ANI) September 15, 2025
6 महीने में मारा गए एक करोड़ का दूसरा इनामी नक्सली
बता दें कि झारखंड और छत्तीगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा बल दिन-रात अभियान चला रहे हैं. बीते छह महीने में ये दूसरी सबसे बड़ी मुठभेड़ है. जिसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. इससे पहले 21 अप्रैल को भी सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया था. ये मुठभेड़ बोरारो जिले में हुई थी. जिसमें विवेक उर्फ प्रयाग माझी समेत आठ नक्सली मारे गए थे. विवेक के ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाता', शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के शक्स की हत्या पर ट्रंप का आया बयान, बताया किसने किया चंद्र नागमल्लैया का मर्डर