Jharkhand Encounter: हजारीबाग मुठभेड़ सुरक्षा बलों ने मार गिराए तीन नक्सली, 1 करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन भी ढेर

Jharkhand Encounter: झारखंड के हजारीबाग में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन नक्सली मारे गए. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन का नाम भी शामिल है.

Jharkhand Encounter: झारखंड के हजारीबाग में सोमवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन नक्सली मारे गए. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन का नाम भी शामिल है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Hazaribagh Encounter

हजारीबाग में मारे गए तीन नक्सली Photograph: (Social Media)

Jharkhand Encounter: नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इस बीच सोमवार सुबह झारखंड के हजारीबाग में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. इनमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली सरहदेव सोरेन का नाम भी शामिल है. तीन नक्सलियों के मारे जाने को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. इस मुठभेड़ को हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया.

एक करोड़ का इनामी नक्सली भी ढेर

Advertisment

हजारीबाग पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने तीनों नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ हजारीबाग जिले के के गोरहर थाना क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च अभियान के दौरान तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनके पास से तीन AK-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं.

मुठभेड़ में मारे गए ये तीन नक्सली

सोमवार सुबह हजारीबाग में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी मेंबर और एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश का नाम शामिल है. इसके अलावा झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का मेंबर रघुनाथ हेंब्रम भी मुठभेड़ में मारा गया है. जिसके ऊपर सरकार ने 25 लाख का इनाम घोषित किया था. जबकि तीसरा नक्सली वीर सेन गंझू है. जिसके ऊपर 10 लाख रुपये का नाम था.

6 महीने में मारा गए एक करोड़ का दूसरा इनामी नक्सली

बता दें कि झारखंड और छत्तीगढ़ से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सुरक्षा बल दिन-रात अभियान चला रहे हैं. बीते छह महीने में ये दूसरी सबसे बड़ी मुठभेड़ है. जिसमें एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली मारा गया है. इससे पहले 21 अप्रैल को भी सुरक्षा बलों ने एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया था. ये मुठभेड़ बोरारो जिले में हुई थी. जिसमें विवेक उर्फ प्रयाग माझी समेत आठ नक्सली मारे गए थे. विवेक के ऊपर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा गया था.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैं अपने दुश्मनों से हाथ मिलाता', शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय मूल के शक्स की हत्या पर ट्रंप का आया बयान, बताया किसने किया चंद्र नागमल्लैया का मर्डर

jharkhand-news-in-hindi encounter in jharkhand jharkhand encounter Hazaribagh Naxal Encounter
Advertisment