Advertisment

धनबाद: मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए

कई ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य की तरफ रवाना किया गया तो कई ट्रेनों का संचालन रेलवे को रद्द करना पड़ा. खासकर अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
train cancelled

फाइल फोटो( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

धनबाद मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज यानि 27 दिंसबर को तड़के 03:15बजे प्वाइंट संख्या 51 एबी अप लाइन पर एक मालगाड़ी के 03 डिब्बे पटरी से उतर गए.  मालगाड़ी की वजह से कई ट्रेनों के संचालन पर असर हुआ है. कई ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य की तरफ रवाना किया गया तो कई ट्रेनों का संचालन रेलवे को रद्द करना पड़ा. खासकर अप लाइन पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बाधित है. वहीं, गोमो  एवं गया से दुर्घटना राहत यान मौके पर पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर एक्शन में हेमंत सरकार, अलर्ट रहने के दिए निर्देश

वहीं, दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारी इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर मालगाड़ी के तीन डिब्बे क्यों पटरी से बेपटरी हुए. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. कोडरमा स्टेशन के लिए हेल्पलाइ नंबर -9262695207, नेसुचबो गोमो के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9471191511 और धनबाद के लिए  -8102928627 हेल्पलाइन नंबर हैं. 

यह भी पढ़ें : कलयुगी मां अपने ही बच्चों को छोड़कर हुई फरार, दोनों को अलग अलग जगह छोड़ा

नीचे वर्णित ट्रेनों के मार्ग परिवर्तिन करते हुए इन्हें वाया नेसुचबो गोमो-धनबाद- प्रधान खंटा- कुलटी- झाझा-पटना-पंडत दीन दयाल उपाध्याय जं. होकर संचालित किया गया है:

1.  13009 हावड़ा- योगनगरी ऋषिकेष दून एक्सप्रेस 
2.  12311 हावड़ा- कालका मेल
3.  12938 हावड़ा-गाँधीधाम एक्सप्रेस 
4.  12825 राँची-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 
5.  22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस 
6.  12321 हावड़ा-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस 
7.  12987 सियालदह-अजमेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 

ये भी पढ़ें-सरायकेला में छात्रा ने किया कमाल, कबाड़ से बनाया गजब का जुगाड़

इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द

1.  13305/13306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटससिटी 
2.  13553 आसनसोल- वाराणसी एक्सप्रेस

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कोडरमा स्टेशन-9262695207
नेसुचबो गोमो - 9471191511
धनबाद-8102928627

HIGHLIGHTS

  • मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
  • कई ट्रेनों के रूट में किया गया परिवर्तन
  • कई ट्रेनों को किया गया रद्द
  • रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Source : News State Bihar Jharkhand

Railway Route change Dhanbad news Train Divert in Dhanbad Train Accident in Dhanbad Train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment