logo-image

टीम इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच रांची में T20 की 'जंग' 27 जनवरी को, जानिए-क्या है टिकटों के दाम?

3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा.

Updated on: 16 Jan 2023, 11:01 PM

highlights

  • भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाएंगे 3 टी20 मैच
  • पहला मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा
  • 27 जनवरी 2023 को पहला मुकाबला

:

27 जनवरी 2023 को रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन टी-20 मैंच खेले जाएंगे. 3 मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा. रांची में खेले जानेवाले मैंच को लेकर टिकट की राशि घोषित कर दी गई है. टिकट 23 जनवरी 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा. JSCA के मेंबर्स कंप्लीमेंट्री पास और टिकट की बिक्री 23 जनवरी को MS धोनी पवेलियन में होगी. वहीं, स्टेडियम में बने काउंटर से 24 जनवरी 2023 से 26 जनवरी 2023 के बीच टिकटों की बिक्री होगी.

ये भी पढ़ें-रांची में स्वास्थ्य विभाग के अनुबंध कर्मियों का प्रदर्शन, CMR घेराव की कोशिश


JSCA द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, टिकट का सबसे कम दर 1000 रुपये रखा गया है, जबकि सबसे महंगा टिकट 10,000 रुपए रखा गया है. 4,000 रुपए से अधिक की टिकटों पर हॉस्पिटीलिटी की सुविधा मिलेगी. रांची के JSCA स्टेडियम के पश्चिमी गेट पर बने टिकट काउंटर से लोग टिकट खरीद सकेंगे. इसके अलावा जमशेदपुर में भी टिकट और पास बांटा जाएगा. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम से लोग टिकट खरीद सकेंगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड की हेमंत सरकार को SC से झटका, ED के अधिकार को चुनौती देनेवाली याचिका खारिज

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुकाबला

27 जनवरी 2023 को होने वाले टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे और सूर्यकुमार यादव उप कप्तान होंगे. टीम इंडिया गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले यानि 25 जनवरी 2023 को ही रांची पहुंच जाएगा. बीसीसीआई ने इस बात का ऐलान किया है. विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में मौका मिला है.

ये भी पढ़ें-दुमका में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, विस्फोटक सामान और 27 बंदूकें बरामद

क्या हैं टिकटों के दाम?

  • अपर टियर का दाम 1000 रुपए रखा गया है
  • विंग सी में लोअर टियर का टिकट 1300 रुपए
  • विंग सी में अपर टियर 1000 रुपए में मिलेगा
  • विंग बी में लोअर टियर 1800 रुपए
  • विंग बी में अपर टियर 1400 रुपए का है
  • विंग डी में लोअर टियर का टिकट 1700 रुपए
  • स्पाइस बॉक्स के टिकट 1600 रुपए में मिलेगा
  • विंग ए के लोअर टियर के टिकट का दाम 1300 रुपये है
  • अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रिमियम टेरिस का टिकट 2200 रुपए है
  • प्रेसिडेंट इन क्लोजर का टिकट 10000 रुपए में मिलेगा
  • हॉस्पिटैलिटी बॉक्स टिकट  5500 रुपए में मिलेगा
  • कॉरपोरेट बॉक्स का टिकट 4500 रुपए में मिलेगा
  • कॉरपोरेट लाउंज का टिकट 8000 रुपए में मिलेगा
  • प्रिमियम टेरिस टिकट को छोड़ सभी में हॉस्पिटैलिटी सर्विस उपलब्ध होगा
  • एमएस धोनी पवेलियन में लग्जरी पार्लर ईस्ट का टिकट 6000 रुपए का मिलेगा

19 नवंबर 2021 को आखिरी बार JSCA स्टेडियम में हुआ था मुकाबला

बता दें कि रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच 2021 में हुआ था. ये मुकाबला 19 नवंबर 2021 को खेला गया था। अब एक बार फिर से लगभग 14 महीने बाद भारत और न्यूजीलैंड इसी मैदान पर आमने-सामने होंगी.  रांची में पहला इंटरनेशनल मैच 12 फरवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फिर 7 अक्टूबर 2017 को दूसरा टी-20 मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था.