झारखंड सरकार बदल देगी मदरसों की तस्वीर- मोनिका किस्कू

Jharkhand News: जामिया इस्लाहूल मोमेनिन में कुरान और सही बुखारी की मुकम्मल तालीम पर कार्यक्रम, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर.

Jharkhand News: जामिया इस्लाहूल मोमेनिन में कुरान और सही बुखारी की मुकम्मल तालीम पर कार्यक्रम, जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर दिया जोर.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
MADARSA

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज स्थित बरहेट प्रखंड क्षेत्र के जामिया इस्लाहूल मोमेनिन और कुल्लीया उम्में हबीबा लिल बनात में कुरान शरीफ और सही बुखारी की मुकम्मल तालीम के मौके पर एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व जामिया के सदर मुजीबुर रहमान ने किया. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं, जबकि हाजी अब्दुस समद ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की.

Advertisment

बच्चों की मेहनत को सराहा

कार्यक्रम की शुरुआत मौलाना अब्दुर रहमान फैजी ने कुरान शरीफ और सही बुखारी के दर्श से की. इसके बाद मंच पर मौजूद अतिथियों ने उन छात्र-छात्राओं को संबोधित किया, जिन्होंने कुरान और हदीस की तालीम पूरी की है. अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे.

छात्र-छात्राओं से की आत्मनिर्भर बनने की अपील

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने कहा कि झारखंड सरकार अल्पसंख्यक मदरसों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज मजबूत बनता है. मोनिका किस्कू ने छात्र-छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों को समझने और समाज के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवा ही समाज को नई दिशा दे सकते हैं.

जलसा को लेकर की चर्चा

कार्यक्रम के दौरान 14 और 15 फरवरी को आयोजित होने वाले सालाना जलसा को लेकर भी चर्चा की गई. जलसे की तैयारियों, कार्यक्रम की रूपरेखा और इसमें लोगों की भागीदारी को लेकर विचार-विमर्श हुआ.

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मदरसे के सचिव प्रो. हाशिम अख्तर, हाजी दौलत मोमिन, कुर्बान अंसारी, अब्दुर रशीद, मो. अली, अब्दुल हक काजी, सफात अंसारी, प्रो. नजरुल इस्लाम, हाजी नुरुल अंसारी, मजीतुल्लाह अंसारी समेत कई गणमान्य लोग और अभिभावक मौजूद रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बताया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं को रोजगार का मौका, दावोस में CM हेमंत सोरेन ने की डील

यह भी पढ़ें: दावोस और लंदन दौरे से लौटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले– वैश्विक मंच पर झारखंड की मजबूत पहचान बनी

cm-hemant-soren Jharkhand
Advertisment