Jharkhand Govt: झारखंड के युवाओं को रोजगार का मौका, दावोस में CM हेमंत सोरेन ने की डील

Jharkhand Govt: दावोस WEF में झारखंड को बड़ी निवेश सफलता मिली है. ₹300 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया. इससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

Jharkhand Govt: दावोस WEF में झारखंड को बड़ी निवेश सफलता मिली है. ₹300 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया. इससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
hemant soren 3

Hemant Soren (Hemant Soren official X)

Jharkhand Govt: दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में झारखंड के औद्योगिक विकास की दिशा में अहम उपलब्धि हासिल हुई है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और वेलस्पन वर्ल्ड के संस्थापक और चेयरमैन बीके गोयनका के बीच हाईलेवल मीटिंग हुई. इसमें झारखंड के प्लास्टिक उद्योग के क्षेत्र में करीब 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव पेश किया गया. 

Advertisment

झारखंड में प्लास्टिक पार्क निवेश- सीएम

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य प्रतिनिधिमंडल ने वेलस्पन के प्रतिनिधियों को देवघर स्थित प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क की जानकारी दी. वहां निवेश की संभावनाओं से अवगत करवाया. इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए वेलस्पन की टीम जल्द ही झारखंड का दौरा करके क्षेत्र का निरीक्षण और विस्तृत अध्य्यन करेगी. 

क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी वेलस्पन वर्ल्ड की रुचि

वेलस्पन वर्ल्ड झारखंड के क्रिटिकल मिनरल्स और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी निवेश की संभावनाओं में रुचि दिखा रही है. मीटिंग में राज्य प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद स्थित लॉजिस्टिक पार्क, राज्यभर में उपलब्ध वेयरहाउसिंग और स्टोरेज सुविधाओं की जानकारी साझा की. 

रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई दिशा

दोनों पक्षों ने मामले में लगातार संवाद बनाए रखते हुए इन प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए सहमति जताई. सोरेन और बीके गोयनका के बीच हुई ये बैठक झारखंड के औद्योगिक निवेश का एक उभरता हुआ केंद्र बनाने और राज्य में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति की दिशा में एक बड़ा औ अहम कदम है.

Jharkhand Govt
Advertisment