दावोस और लंदन दौरे से लौटे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बोले– वैश्विक मंच पर झारखंड की मजबूत पहचान बनी

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस और लंदन दौरे के बाद रांची लौटे. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर झारखंड की पहचान मजबूत हुई है और इससे विकास के नए अवसर खुलेंगे.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दावोस और लंदन दौरे के बाद रांची लौटे. उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर झारखंड की पहचान मजबूत हुई है और इससे विकास के नए अवसर खुलेंगे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
CM Hemant soren returned from dawos

CM Hemant soren returned from dawos Photograph: (X post cm soren)

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 12 दिनों के विदेश दौरे के बाद मंगलवार को रांची लौट आए. उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया. समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया.

Advertisment

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लिया. इसके बाद वे 22 जनवरी से लंदन के दौरे पर रहे. लंदन में उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भी शामिल हुए.

विकास के खुलेंगे नए रास्ते

रांची लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान उन्होंने झारखंड की बातें दुनिया के सामने मजबूती से रखीं. उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब झारखंड ने इतने बड़े वैश्विक मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इससे राज्य के विकास के नए रास्ते खुलेंगे और निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी.

दावोस से लेकर आए कई अच्छे अनुभव

हेमंत सोरेन ने कहा कि दावोस से वे कई अच्छे अनुभव और नई संभावनाएं लेकर लौटे हैं. उन्होंने बताया कि जल, जंगल और जमीन के साथ झारखंड की अपार संभावनाओं को एक नया रूप देने की दिशा में सरकार काम करेगी. आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य, सही दिशा और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर पैदा किए जाएंगे.

एक्स पर पोस्ट कर साझा की भावनाएं

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा कि दावोस और यूनाइटेड किंगडम में झारखंड की समृद्ध विरासत, प्रकृति और विकास के संतुलन को दुनिया के सामने रखा गया. उन्होंने कहा कि दुनिया ने देखा है कि झारखंड के लोगों में कितनी बड़ी क्षमता है और अब सब मिलकर इस युवा राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है.

यूके दौरे को किया याद

एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने अपने यूके दौरे को भावनात्मक और यादगार बताया. उन्होंने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान उन्हें मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा, महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, इंदिरा गांधी और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जैसे महान नेताओं के जीवन और विचारों को समझने का अवसर मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन महापुरुषों के विचार उन्हें झारखंड और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का और गहरा एहसास कराते हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन जल्द कर सकते हैं अपने मंत्रिमंडल का विस्तार, क्षेत्रीय और सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश

cm-hemant-soren Jharkhand
Advertisment