/newsnation/media/media_files/2024/11/10/4NzadZyAfJui2Yaf53jO.jpg)
Hemant Soren
Jharkhand Cabinet: झारखंड की राजनीति में फिर से हलचल मच सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे से लौटने के बाद राज्य में कैबिनेट विस्तार हो सकता है. सत्तारूढ़ गठबंधन में लंबे समय से इसकी हलचल हो रही थी. सूत्रों के अनुसार, अब राज्य के मुखिया अपनी कैबिनेट के विस्तार को लेकर अंतिम फैसला कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर कैबिनेट विस्तार होता है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम के दो विधायकों को मंत्री पद मिलेगा. इनमें से एक विधायक संताल परगना क्षेत्र से दूसरा कोल्हान क्षेत्र से होगा. दोनों क्षेत्र झामुमो की राजनीतिक दृष्टि से मजबूत पकड़ वाले इलाके माने जाते हैं. पार्टी आलाकमान का मानना है कि इन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि को कैबिनेट में शामिल करके संगठनात्मक संतुलन और राजनीतिक संदेश दोनों एक साथ साधे जा सकते हैं. कोल्हान और संताल दोनों ही आदिवासी क्षेत्र हैं. खुद हेमंत भी क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक समीकरणों को साधने को प्राथमिकता देते हैं. कैबिनेट विस्तार के जरिए इन इलाकों का प्रतिनिधित्व करना झामुमो की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है.
राजद कोटे के भी एक मंत्री को मिल सकता है टिकट
कैबिनेट विस्तार में राजद के एक विधायक को भी मंत्री पद मिल सकता है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद कोटे में बदलाव कर सकते हैं. बता दें, बिहार चुनाव के दौरान मांग के अनुसार, सीटें न मिल पाने की वजह झामुमो और राजद के रिश्तों में खटास आ गई है. ऐसे में कोई अहम फैसला हो सकता है.
कांग्रेस कोटे के मंत्री पद में भी बदलाव की संभावना
अगर कैबिनेट का विस्तार होता है तो इसका असर कांग्रेस के कोटे पर भी पड़ सकता है. फिलहाल कैबिनेट में कांग्रेस के चार मंत्री हैं. कांग्रेस में लंबे वक्त से असंतोष की स्थिति थी, मंत्री पद की मांग को लेकर कई विधायक पार्टी नेतृत्व पर दबाव बना रहे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us