झारखंड के लिए राहत वाली खबर, राज्य में धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार धीमी पड़ी है. पहले जहां 1000 नमूनों की जांच में औसतन 31 लोग पॉजिटिव पाए जाते थे. वहीं अब 1000 नमूनों की जांच में औसतन 25 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
coronavirus

झारखंड के लिए राहत वाली खबर, राज्य में धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड (Jharkhand) के लिए राहत वाली खबर आई है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों के मिलने की रफ्तार धीमी पड़ी है. पहले जहां 1000 नमूनों की जांच में औसतन 31 लोग पॉजिटिव पाए जाते थे. वहीं अब 1000 नमूनों की जांच में औसतन 25 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो तीन जून से 10 जून के बीच राज्य भर में सैंपलों (नमूनों) की जांच में पॉजिटिव मिलने का प्रतिशत 3.11 था, जबकि 10 से 17 जून में यह घटकर 2.7 प्रतिशत हुआ जो अब पिछले पांच दिनों में और घटकर 2.5 रह गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पतंजलि ने लांच की कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा, 7 दिन में सौ फीसद मरीज ठीक

एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के राज्य प्रमुख डॉ़ राकेश दयाल भी कहते हैं कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार में कमी आई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि संक्रमण कम हुआ है. अभी भी एहतियात बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'दो सप्ताह पूर्व तक जहां औसतन करीब 9 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी वहीं अब 24 दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है.'

यह भी पढ़ें: लेह: सेना प्रमुख नरवणे अस्पताल में घायल जवानों से मिले, कहा- अभी काम बाकी है

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि अप्रैल से तीन जून तक राज्य भर में कुल 74,886 सैंपल की जांच हुई जिसमें 781 मरीज मिले थे जबकि तीन जून से 21 जून के बीच 46,898 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 1317 मरीज मिले हैं. उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 1.24 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य में फि लहाल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2098 है जिसमें से 1408 संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं.

यह वीडियो देखें: 

Jharkhand Corona Virus jharkhand cm hemant soren Ranchi Jharkhand
      
Advertisment