रांची में बच्चों से चोरी करवाने वाला सरगना 31 मोबाइल के साथ हुआ गिरफ्तार

बच्चे की निशानदेही पर मास्टमाइंट को पकड़ लिया गया है. उस शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
Gujarat Crime News

Crime (Social media)

रांची पुलिस ने मोराहबादी में चल रहे राष्ट्रीय सरस मेला बापू वाटिका के करीब एक बच्चे से  चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. बच्चे की ओर बताई गई जगह चोरी के काम में लगे दो अन्य बच्चों को पुलिस ने पकड़ लिया है. बच्चे की निशानदेही पर उस शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है जो बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता था. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: अब 10 मिनट में ब्लिंकिट बचाएगी लोगों की जान! शुरू की एंबुलेंस सर्विस, इतनी देनी होगी कीमत

शिवजी महतो साहिबगंज का निवासी है

रांची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने गुरुवार को रांची में आयोजित एक प्रेसवार्ता में बताया कि शिवजी महतो नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. वह मूल रूप से शिवजी महतो साहिबगंज का निवासी है. वह साहिबगंज से बच्चों को रांची में लाता था और उनसे खादी  मेले और अन्य मेलों से जहां लोगों की भीड़भाड़ होती है, मोबाइल चोरी करवाता था.

ये भी पढ़ें: BPSC Exam Row: प्रशांत किशार के खिलाफ एक्शन की तैयारी! पटना DM ने कहा, ‘गांधी मैदान खाली करें, नहीं तो…’

शिवजी महतो बच्चों से रांची में भीख भी मंगवाता था. शिवजी महतो के दूसरे साथी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. मोबाइल चोरी के मामले में कुल 31 मोबाइल बरामद किए गए हैं

newsnation ranchi crime news Ranchi Crime newsnation.in Ranchi
      
Advertisment