Ranchi: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और तकनीक-संपन्न बनाने के उद्देश्य से एक अहम फैसला लिया है. अब राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को मुफ्त वाई-फाई सुविधा से लैस किया जाएगा. इस योजना के तहत बीएसएनएल के सहयोग से वाई-फाई की सुविधा चरणबद्ध तरीके से अस्पतालों में स्थापित की जाएगी.
ये है सरकार की पहल का उद्देश्य
पहले चरण में सभी जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा. सरकार की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से मजबूत बनाना है.
कितना फायदेमंद होगा इंटरनेट कनेक्शन
वाई-फाई सुविधा से लैस अस्पतालों में मरीजों और उनके परिजनों को इंटरनेट की मदद से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं तक आसानी से पहुंच मिलेगी. यह सेवा न केवल प्रतीक्षा के दौरान उपयोगी जानकारी देने में मदद करेगी, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी.
रेडियोलॉजिकल रिपोर्टिंग सबसे ज्यादा लाभान्वित
इस पहल का सबसे बड़ा लाभ रेडियोलॉजिकल रिपोर्टिंग में देखने को मिलेगा. जिन अस्पतालों में रेडियोलॉजिस्ट की सुविधा नहीं है, वहां के तकनीशियन जांच के बाद एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई की इमेज रांची स्थित रेडियोलॉजी हब को डिजिटल माध्यम से भेज सकेंगे. हब के विशेषज्ञ रेडियोलॉजिस्ट उन इमेज की जांच कर रिपोर्ट संबंधित अस्पतालों को भेजेंगे. इससे गंभीर बीमारियों की पहचान और इलाज में तेजी आएगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: ग्राम प्रधान की हत्या मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह
एक महीने के अंदर हर अस्पतालों में होगा वाई-फाई
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल न केवल चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाएगी, बल्कि पारदर्शिता भी सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर सभी जिला अस्पतालों में वाई-फाई सुविधा शुरू कर दी जाएगी, जबकि छह महीने के भीतर सभी सीएचसी और पीएचसी को भी इससे जोड़ दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: गिरिडीह में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार से करंट लगने से युवक की मौत, तीन घायल
यह भी पढ़ें: Jharkhand: आखिर कौन हैं अम्बा प्रसाद, जिनके पीछे पड़ी है ED? हो रही लगातार छापेमार कार्रवाई