Girdih: झारखंड के गिरिडीह जिले से रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां मुहर्रम के जुलूस की तैयारी के दौरान एक ताजिया हाईटेंशन तार से टकरा गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
ऐसे हुआ हादसा
यह घटना घोड़थंभा थाना क्षेत्र के चाकोसिंघा गांव में सुबह करीब 11:30 बजे हुई. जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के अनुसार, स्थानीय लोग मुहर्रम के अवसर पर ताजिया स्थापित कर रहे थे. इसी दौरान ताजिया का ऊपरी हिस्सा सड़क के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली की तार से छू गया, जिससे करंट पूरे ढांचे में फैल गया.
मौके पर पहुंचा पुलिस बल
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. घायलों को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.
स्थनीय प्रशासन को दिये ये अहम निर्देश
जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है. साथ ही उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग को निर्देश दिए हैं कि ऐसे संवेदनशील इलाकों में बिजली की तारों को ऊंचा किया जाए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो.
इलाके में पसरा मातम
हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और ऐसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए. बता दें कि मुहर्रम के मौके पर देश के विभिन्न हिस्सों में ताजिया जुलूस निकाले जाते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि सभी सुरक्षा उपाय पहले से सुनिश्चित किए जाएं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: नशे में पति ने ली पत्नी की जान, कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Jharkhand News: ग्राम प्रधान की हत्या मामले का पर्दाफाश, पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामने आई ये वजह