Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां कुछ लोगों ने सड़क को खोदकर वहां एक शव का दफना दिया. शव का सारा क्रियाकर्म भी सड़क पर ही हुआ. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.
रांची के बरियातू इलाके में एक शव बीच सड़क पर दफनाए जाने की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली है. शव को सड़क के बीचों-बीच दफनाए जाने का कारण भी अब तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से अब यह भी दहशत है कि आखिर इस शव का होगा क्या? क्या इसी तरह शव सड़क में दफन रहेगा या फिर शव को बाहर निकालकर कहीं और दफनाया जाएगा. साथ ही इस बात की भी जानकारी लगाई जा रही है कि आखिर वह कौन से बात थी कि 40 से 50 लोग सड़क को खोदकर उसमें शव दफना कर चले गए.
40-50 की संख्या में लोग पहुंचे थे शव दफनाने
मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर 40-50 की संख्या में लोग पहुंचे. पहले सभी ने अंतिम संस्कार की क्रियाओं को किया. और बीच सड़क पर शव दफना कर चले गए. हालांकि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, कल बीजापुर में मार गिराए थे 12 नक्सली
लोगों में भय का माहौल
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव का संबंध किसी अपराध से तो नहीं है. इस घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है. ऐसी घटनाओं में आमतौर पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठते हैं और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जाती है. पुलिस भी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और बयानों के आधार पर इस बात के सारे सच जानने में लगी हुई है. इसके बाद ही इसपर कुछ एक्शन होगा.
ये भी पढ़ें: Gurugram: एक्सीडेंट में मारे गए युवक की बाइक चुराकर भाग रहे थे 3 चोर, फिर खुद भी हो गये दुर्घटना का शिकार