Ranchi: बीच सड़क पर दफना द‍िया गया शव, इलाके में फैल गई दहशत

झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां कुछ लोगों ने सड़क को खोदकर वहां एक शव का दफना द‍िया. शव का सारा क्र‍ियाकर्म भी सड़क पर ही हुआ. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.   

झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां कुछ लोगों ने सड़क को खोदकर वहां एक शव का दफना द‍िया. शव का सारा क्र‍ियाकर्म भी सड़क पर ही हुआ. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.   

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
ranchi Dead body buried in the road

Ranchi: बीच सड़क पर दफना द‍िया गया शव, इलाके में फैल गई दहशत Photograph: (Social Media )

Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है जहां कुछ लोगों ने सड़क को खोदकर वहां एक शव का दफना द‍िया. शव का सारा क्र‍ियाकर्म भी सड़क पर ही हुआ. इस घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं.   

Advertisment

रांची के बरियातू इलाके में एक शव बीच सड़क पर दफनाए जाने की खबर ने इलाके में दहशत फैला दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली है. शव को सड़क के बीचों-बीच दफनाए जाने का कारण भी अब तक पता नहीं चल पाया है. इस घटना से अब यह भी दहशत है क‍ि आख‍िर इस शव का होगा क्‍या? क्‍या इसी तरह शव सड़क में दफन रहेगा या फ‍िर शव को बाहर न‍िकालकर कहीं और दफनाया जाएगा. साथ ही इस बात की भी जानकारी लगाई जा रही है क‍ि आख‍िर वह कौन से बात थी क‍ि 40 से 50 लोग सड़क को खोदकर उसमें शव दफना कर चले गए. 

40-50 की संख्या में लोग पहुंचे थे शव दफनाने 

मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर 40-50 की संख्या में लोग पहुंचे. पहले सभी ने अंत‍िम संस्‍कार की क्र‍ियाओं को क‍िया. और बीच सड़क पर शव दफना कर चले गए. हालांकि इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने तोड़ी नक्सलियों की कमर, कल बीजापुर में मार गिराए थे 12 नक्सली

लोगों में भय का माहौल 

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव का संबंध किसी अपराध से तो नहीं है. इस घटना से लोगों में भय का माहौल बन गया है. ऐसी घटनाओं में आमतौर पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठते हैं और स्थानीय प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद की जाती है. पुल‍िस भी इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और बयानों के आधार पर इस बात के सारे सच जानने में लगी हुई है. इसके बाद ही इसपर कुछ एक्‍शन होगा.

ये भी पढ़ें: Gurugram: एक्सीडेंट में मारे गए युवक की बाइक चुराकर भाग रहे थे 3 चोर, फिर खुद भी हो गये दुर्घटना का शिकार

Ranchi News jharkhand-news ranchi News in Hindi Ranchi News Today Jharkhand news today Ranchi latest Jharkhand news in Hindi Today Jharkhand News Jharkhand News Hindi Bihar Jharkhand Newss Ranchi News Hindi Buried Buried in soil
      
Advertisment