Gurugram News: हमने अपने घर में बड़ों से अकसर सुना है कि सभी को उनके कर्मों का फल मिलता है और ऐसा ही कुछ दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में देखने को मिला है. यहां एक कथित तौर पर सड़क हादसे में घायल शख्स की मदद करने बजाय 3 युवक उसकी बाइक चुराकर भाग निकले. मगर, इस मामले में चौंका देने वाला टर्न तब आया जब तीनों खुद एक दुर्घटना का शिकार हो गए. ऐसे में अब लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उधर, हादसे में घायल शख्स की मौत हो गई, जो कि एक कॉल सेंटर में कार्यरत था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पीड़ित बाइक फिसलने से सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था. उसी वक्त कथित तौर पर नशे के आदी 3 लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद वाहन के साथ भागने वाले तीनों लोग कुछ दूर पहुंचे ही थे कि अचानक उनका भी एक्सीडेंट हो गया.
ये है मृतक की पहचान
गुरुग्राम पुलिस ने मीडिया को बातचीत करते हुए बताया कि एक कॉल सेंटर कर्मचारी की 11 जनवरी की सुबह घर लौटते समय मोटरसाइकिल फिसलने से जान चली गई. मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है. विकास सुबह के समय करीब 3 बजे एमजी रोड पर अपने वाहन के साथ फिसल गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, "जब वह खून से लथपथ पड़ा था तो तीन लोग (उदय कुमार, टिंकू और परमबीर) दुर्घटनास्थल के पास पहुंचे. तीनों विकास की सहायता करने के बजाय उसकी बाइक लेकर वहां से भाग गए. तीनों फतेहपुर बेरी के रहने वाले हैं. जबकि विकास अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता रहा."
बाइक के भी हाल थे बेहाल
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक बाइक की हालत खराब थी. बावजूद इसके तीनों शख्स उसे मृतक से चुराकर भागने लगे. सभी कुछ दूर ही पहुंचे होंगे कि आगे जाने के बाद एमबी रोड पर गाड़ी फिर से फिसल गई, जिससे तीनों चोर घायल हो गए. इसपर गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि इस पूरे मामले का खुलासा एक सीसीटीवी के जरिए हुआ.
पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बातचीत में आगे बताया, "एक ही समय में पुलिस को दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं. एक एमजी रोड से और एक एमबी रोड से. एमजी रोड पहुंचने पर विकास मृत पाया गया. अन्य तीन एमबी रोड पर घायल पाए गए. उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया."