Jharkhand में नौकरियों की बौछार, 28 नवंबर को 9000 युवाओं के सपनों को मिलेगी उड़ान, सीएम देंगे नियुक्ति पत्र

Jharkhand Government Jobs: मैदान के चारों ओर आकर्षक होर्डिंग लगाए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने वाली है, उन्हें विभागों की ओर से सूचना भी भेज दी गई है. फिलहाल, 8514 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है

Jharkhand Government Jobs: मैदान के चारों ओर आकर्षक होर्डिंग लगाए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने वाली है, उन्हें विभागों की ओर से सूचना भी भेज दी गई है. फिलहाल, 8514 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hemant Soren

CM hemant soren Photograph: (X@JharkhandCMO)

Jharkhand Government Jobs: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष 28 नवंबर को पूरा होने जा रहा है. राज्य सरकार इस दिन को “नियुक्ति वर्ष” के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है. इसके साथ ही 11 नवंबर से चल रहे झारखंड रजत जयंती उत्सव का समापन भी इसी दिन होगा. इस खास मौके पर मुख्यमंत्री रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में लगभग नौ हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 

Advertisment

चल रही व्यापक तैयारियां

मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी चल रही है. बड़े मंच का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. मैदान के चारों ओर आकर्षक होर्डिंग लगाए गए हैं. जिन अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने वाली है, उन्हें विभागों की ओर से सूचना भी भेज दी गई है. फिलहाल, 8514 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा चुकी है, जिन्हें इस समारोह में नियुक्ति पत्र मिलेगा.

होने जा रही सबसे अधिक नियुक्तियां

इस बार सबसे अधिक नियुक्तियां शिक्षा विभाग में होने जा रही हैं. राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में आठ हजार सहायक आचार्य की बहाली की जाएगी. कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित-विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और भाषा विषयों में सफल उम्मीदवार शामिल हैं. पलामू जिला इस प्रक्रिया में सबसे आगे है, जहां 779 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के 396 पद, भाषा के 81, गणित-विज्ञान के 37 और सामाजिक विज्ञान के 265 अभ्यर्थी शामिल हैं.

इन पदों पर हो रही नियुक्ति

सरकार जिन पदों पर नियुक्ति पत्र देने जा रही है, उनमें सहायक आचार्य के 8000 के अलावा उप समाहर्ता के 207, पुलिस उपाधीक्षक के 35, राज्य कर पदाधिकारी के 56, काराधीक्षक के 2, झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-दो के 10, जिला समादेष्टा के 1, सहायक निबंधक के 8, श्रम अधीक्षक के 14, प्रोबेशन पदाधिकारी के 6, निरीक्षक उत्पाद के 3 और कीटपालक के 150 पद शामिल हैं.

सरकार का दावा है कि यह नियुक्ति अभियान राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और युवाओं को बेहतर भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने का मौका देगा.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सर्दी शुरू और पतरातू डैम हुआ गुलजार, उमड़ा विदेशी पक्षियों का हुजूम

यह भी पढ़ें: Jharkhand Govt: ‘2050 तक झारखंड को समृद्ध बनाएंगे’, स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोले हेमंत सोरेन

cm-hemant-soren Jharkhand Ranchi Job Alert
Advertisment