/newsnation/media/media_files/2025/11/16/soren-file-1-2025-11-16-17-47-33.png)
Hemant Soren : (@HemantSorenJMM)
Jharkhand Govt: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती शनिवार से पूरे झारखंड में मनाई जा रही है. रांची के मोरहाबादी में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने झारखंड की समृद्ध विरासत को संरक्षित किया. उन्होंने कहा कि राज्य को विकास के पथ पर लाने के लिए हम प्लानिंग कर रहे हैं. अगले 25 साल में झारखंड एक मजबूूत और समृद्ध राज्य बन जाए, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस एवं झारखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर रांची में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुआ।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 15, 2025
आप सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
जय झारखण्ड! https://t.co/oVSKzaQbFN
8799 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोरेन ने झारखंड के निर्माण में हजारों वीरों और वीरांगनाओं के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि इस राज्य की आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारी सरकार एक ऐसा पथ बना रही है, जहां गरीबी, शोषण नहीं होगा. कार्यक्रम में सीएम के साथ-साथ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी शामिल हुए थे. उन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने सीएम के साथ मिलकर 8799 करोड़ की 1087 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
झारखंड ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि राज्य को अब आगे ले जाना होगा. इसे संवारने का काम हम सभी के कंधों पर है. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए योगदान देना होगा. झारखंड ने पूरे देश को बहुत कुछ दिया है. झारखंड ने इस देश के लिए जितना किया होगा, उतना शायद ही किसी ने किया होगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की अगर पहचान बनी है तो उसमें झारखंड की अहम भूमिका रही है.
दिशोम गुरु को किया याद
उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इस खास मौके पर याद किया. उन्होंने कहा कि हम लोग स्थापना दिवस पर इकट्ठे हुए हैं लेकिन गुरुजी की कमी बहुत खल रही है. झारखंड के लोग उनका योगदान नहीं भूल सकते हैं.
आज यूं तो हम लोग स्थापना दिवस के अवसर पर यहां इक्कठा हुए हैं। आज इस दिवस पर उत्साह के साथ-साथ मेरे मन में थोड़ा सन्नाटा भी है, क्योंकि आज हमारे बीच, इस राज्य के आदिवासी-मूलवासियों को छांव के रूप में, एक विशाल वृक्ष के रूप में रहे-झारखण्ड राज्य निर्माता आदरणीय दिशाेम गुरुजी शिबू… pic.twitter.com/YIqzIoroQo
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 15, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us