Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक ही परिवार के चार लोगों के शव फंदे से लटके मिले. मरने वालों में पति-पत्नी और दो नाबालिग बेटियां शामिल हैं. पूरे परिवार के शव फंदे से लटकते हुए मिले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. शुरुआती जांच में पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या बताया है. पुलिस के मुताबिक, परिवार के मुखिया को हाल ही में कैंसर होने के बारे में पता चला था, जिसे लेकर पूरा परिवार तनाव में आ गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कमरे में लटके मिले सभी के शव
जानकारी के मुताबिक, ये घटना सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की है. जहां एक ही परिवार के चार लोगों के शव एक कमरे से बरामद किए गए. सभी के शव कमरे में फंदे से लटके हुए थे. परिवार के चारों सदस्यों के शव शुक्रवार रात गम्हरिया इलाके के चित्रगुप्त नगर स्थित उनके घर से बरामद किए गए. मृतकों की पहचान कृष्ण कुमार (40), उसकी पत्नी डोली देवी (35) और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रूप में हुई है. पूरे परिवार ने फांसी लगाकर जान दे दी.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी के शवों को फंटे से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से सबूत इकट्टे किए. पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया है कि पूरे परिवार के आत्महत्या करने की आशंका है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार का मुखिया कृष्ण कुमार गम्हरिया स्थित एक इस्पात संयंत्र में वरिष्ठ प्रबंधक के रूप में काम करते थे.
हाल ही में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. इसके बाद से ही पूरा तनाव गहने तनाव में आ गया था. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंध आने लगी. उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. ताला तोड़ने पर अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: बिहार के बक्सर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 2 घायल
ये भी पढ़ें: Gujarat: बनासकांठा में बीएसएफ के जवानों ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया