Jharkhand Weather Alert: झारखंड में अचानक बदल गया मौसम, 10 जिलों में भारी ओलावृष्टि, ऑरेंज अलर्ट जारी

Jharkhand Weather News: झारखंड में मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यहां 10 जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई है, जिसके बाद मौसम विभाग ने यहां ऑरेंड अलर्ट जारी कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jharkhand Weather Alert

Jharkhand Weather Alert Photograph: (Social)

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में मौसम की मार से लोगों का बेहाल है. यहां 10 जिलों में शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश ने हालात बिगाड़ दिए. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से 4 लोगों की जान चली गई. ऐसे में मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में अगले तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही तेज हवा के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: मुश्किलों में फंसी सीता सोरेन, लगे गंभीर आरोप, सामने आया ये मामला

तापमान में आई गिरावट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रांची समेत पूरे झारखंड में गुरुवार से मौसम बदल गया और रांची सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो गई. हालांकि, तापमान में आई इस गिरावट के बाद लोगों ने गर्मी से भी राहत की सांस ली है. इतना ही नहीं शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा. रांची और इसके आसपास के क्षेत्र में कहीं पानी तो कई जगह ओले भी गिरे. रांची के इटकी में जमकर ओलावृष्टि देखने को मिली. यहां के डोला और सुगदा गांव की जमीन पर मानो सफेद चादर सी बिछ गई. हर तरफ शिमला सा नजारा दिख रहा है. सड़कें से हों या खेत खलिहान हर ओर बर्फ की परत जम गई है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: डीजे के शोर में गुम हो गई मासूमों की चीख, आग में झुलसकर 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में छिटपुट बारिश के बाद अगले दो दिनों के दौरान तापमान में भी तीन से चार डिग्री और गिरावट देखने को मिल सकती है. रांची समेत राज्य में 21-22 को बारिश के आसार हैं. कही-कहीं ओलावृष्टि व तेज हवा के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले तीन दिन बादल छाए रहने और बारिश होने से रांची के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: हजारीबाग में NTPC के DGM की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: धनबाद में शिबू सोरेन की बहू पर फायरिंग की कोशिश, पकड़ा गया आरोपी

jharkhand-news ranchi News in Hindi state news Ranchi News state News in Hindi Ranchi
      
Advertisment