झारखंड में योजनाओं की बहार, 8 दिन में 12 लाख से ज्यादा आवेदन, सीएम सोरेन ने बताया क्या है सरकार की बड़ी तैयारी

Jharkhand: इसी कड़ी में लगाए गए शिविरों में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया.

Jharkhand: इसी कड़ी में लगाए गए शिविरों में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Hemant Soren on Right to Service Week

CM Hemant Soren on Right to Service Week

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोबाइल संदेश भेजकर राज्यवासियों को बताया कि झारखंड के रजत वर्ष के मौके पर 'सेवा का अधिकार सप्ताह' के तहत आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में 21 से 28 नवंबर तक किया गया. इस अभियान का मकसद था कि लोगों को सरकारी योजनाओं और जरूरी सेवाओं का लाभ उनके ही गांव और दरवाजे पर मिले, जिससे उन्हें इधर-उधर भागना न पड़े.

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ सरकार की सोच साफ है हर नागरिक को उसका हक और सुविधा बिना परेशानी और बिना दौड़-भाग आसानी से मिलनी चाहिए. इसी कड़ी में लगाए गए शिविरों में जाति, निवासी, आय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, भूमि मापी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जुड़े आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया. हजारों लोग इन शिविरों में पहुंचे और बड़ी संख्या में सेवाओं का लाभ उठाया.

क्या कहते हैं आंकड़े

आठ दिनों तक चले इस अभियान के पहले चरण का शुक्रवार को समापन हो गया. आंकड़ों के अनुसार, राज्यभर के पंचायत स्तरीय शिविरों में 12,35,468 आवेदन प्राप्त हुए (शुक्रवार शाम 5 बजे तक की रिपोर्ट). इनमें से 5,42,359 आवेदनों का तुरंत निपटारा कर दिया गया, जबकि 6,93,109 आवेदन अभी लंबित हैं. इतनी बड़ी संख्या में आए आवेदनों ने साफ संकेत दिया है कि प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और राशन से जुड़ी सेवाओं की राज्य में भारी मांग है.

प्रशासन को करना होगा तेजी से काम

लोगों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह भी स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में प्रशासन को और तेज गति से काम करना होगा, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका अधिकार समय पर मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता और समर्पण के साथ जनता के कल्याण के लिए काम कर रही है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ योजनाओं को हर घर तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Government: सरकार की एनिवर्सरी सीएम सोरेन ने युवाओं को दिया खास तोहफा, हजारों युवक-युवतियों को मिला रोजगार

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: कीमोथेरेपी दवाओं पर मुनाफाखोरी बंद कराएं; झारखंड के CM हेमंत सोरेन का कड़ा निर्देश

Jharkhand
Advertisment