/newsnation/media/media_files/2024/11/28/PSrhvjbSil9yFk0AdHaV.jpg)
Jharkhand:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैंसर मरीजों की जीवनरक्षक दवाओं पर की जा रही भारी मुनाफाखोरी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. यह कदम तब उठाया गया जब डॉक्टर अनुज कुमार ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाते हुए दवाओं की अत्यधिक कीमतों की शिकायत की. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और आदेश जारी किया.
सीएम ने सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और सभी जिलों के उपायुक्त तुरंत संज्ञान लें और ऐसी मुनाफाखोरी पर तुरंत रोक लगाएं. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की आर्थिक लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री .@IrfanAnsariMLA जी एवं सभी जिलों के उपायुक्त तत्काल संज्ञान लें एवं इस पर रोक लगायें। https://t.co/fcLsPBjnuB
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 28, 2025
स्वास्थ्य मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
इस निर्देश के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्य के सभी सिविल सर्जनों को आदेश दिया गया है कि हर अस्पताल में दवाएं उचित और निर्धारित कीमत पर ही उपलब्ध कराई जाएं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी कैंसर उपचार केंद्रों का ऑडिट कराया जाएगा, ताकि यह जांच की जा सके कि कहीं मरीजों से गलत तरीके से पैसा तो नहीं वसूला जा रहा.
माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी,राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया है कि हर अस्पताल में दवाइयाँ उचित और निर्धारित मूल्य पर ही उपलब्ध कराई जाएं।
— Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) November 28, 2025
साथ ही, राज्य के सभी कैंसर उपचार केंद्रों का ऑडिट कराया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मरीजों से दवाइयों के नाम पर… https://t.co/VvobLyLMx3
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दवाओं के मूल्य नियंत्रण का अधिकार केंद्र सरकार के पास है, फिर भी इतने गंभीर मुद्दे पर केंद्र की चुप्पी चिंताजनक है. उन्होंने सीएम से अनुरोध किया कि इस विषय पर केंद्र सरकार से तुरंत बात करें. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही या ब्लैक मार्केटिंग पाई गई तो दोषियों पर सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: भारत मंडपम में झारखंड का जलवा, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें- झारखंड में युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM हेमंत सोरेन ने बांटे नियुक्ति पत्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us