झारखंड में युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM हेमंत सोरेन ने बांटे नियुक्ति पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री ने नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि JSSC CGL परीक्षा पूरी ईमानदारी से कराई गई है.

झारखंड के मुख्यमंत्री ने नव-नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि JSSC CGL परीक्षा पूरी ईमानदारी से कराई गई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Hemant Soren

सीएम हेमंत सोरेन Photograph: (x/@HemantSorenJMM)

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नव-नियुक्त युवा अपने परिवारों के साथ पहुंचे थे, जिससे पूरे आयोजन में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला.

Advertisment

ये दिन खुशी का है

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि परिवारजन अपने युवा सदस्यों को आशा और उम्मीद के साथ देखते हैं, और आज का दिन उनके लिए भी खुशी लेकर आया है. उन्होंने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अवसर केवल उनकी सफलता नहीं, बल्कि उनके परिवारों के सपनों की पूर्ति भी है.

सीएम का विपक्षा हमला

सीएम ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी दी जा रही है, लेकिन विपक्ष जानबूझकर इन नियुक्तियों पर सवाल खड़ा कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि JSSC CGL परीक्षा को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आयोजित किया गया है और गलत अफवाहें फैलाने वालों को जेल भेजा गया है.

सीएम ने जताया भरोसा

मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि परीक्षा प्रक्रिया की जांच होने पर सरकार एक बार फिर पाक साफ साबित होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी राज्य सरकार हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी देने की दिशा में आगे बढ़ेगी. अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने ‘जय झारखंड’ और ‘जोहार झारखंड’ के नारे के साथ अपना भाषण समाप्त किया.

Hemant Soren
Advertisment