/newsnation/media/media_files/2025/11/29/jharkhand-cm-hemant-soren-2025-11-29-14-47-44.jpg)
Jharkhand Government: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय समारोह आयोजित किया. इस समारोह की खास बात रही युवाओं को बड़ी सौगात. दरअसल युवाओं की पहली जरूरत रोजगार होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार की सालगिरह पर हजारों युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस कार्यक्रम ने न केवल राज्य में रोजगार सृजन के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाया, बल्कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का भी संदेश दिया.
सरकार के एक साल के कार्यकाल का उत्सव
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि झारखंडवासियों की अपनी सरकार ने चुनौतियों और विरोध के बावजूद विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाया है. उन्होंने युवाओं को नौकरी मिलने पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह अवसर न केवल राज्य के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि उन परिवारों के लिए नई उम्मीद भी है जिनके बच्चे पहली बार सरकारी नौकरी का हिस्सा बन रहे हैं.
विपक्ष के विरोध के बीच आगे बढ़ी नियुक्ति प्रक्रिया
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने लगातार नियुक्ति प्रक्रिया को रोकने की कोशिश की. अदालतों में याचिकाएँ दायर कर बाधाएं खड़ी की गईं और युवाओं में भ्रम फैलाने के प्रयास भी हुए. इसके बावजूद सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज़ी से पूरा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में भी हजारों पदों पर नियुक्तियां जारी रहेंगी.
महिलाओं की बढ़ती भागीदारी
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि सहायक आचार्य पदों पर नियुक्त हुए अभ्यर्थियों में 40 प्रतिशत और सिविल सेवा पदाधिकारियों में 30 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. कई सफल महिला उम्मीदवारों ने ‘मंइयां सम्मान योजना’ से मिली राशि का उपयोग कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. यह राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े बदलाव
सीएम ने कहा कि सिर्फ नौकरियों तक ही सीमित न रहकर सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में भी तेज़ी से काम किया है. राज्य में 80 उत्कृष्ट विद्यालय, 10 डिग्री कॉलेज, 8 नर्सिंग कॉलेज, और 6-6 मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए गए हैं. इन संस्थानों के माध्यम से झारखंड को ज्ञान और कौशल का केंद्र बनाने की दिशा में कार्य जारी है.
नवनियुक्त कर्मचारियों के लिए प्रेरक संदेश
हेमंत सोरेन ने नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों से आह्वान किया कि वे जिस जिले में जाएं, वहां कम से कम एक युवा को अपने जैसा बनाएं-एक ऐसा युवा जो भविष्य में पदाधिकारी या शिक्षक बन सके। यह राज्य के समग्र सामाजिक विकास की दिशा में एक प्रेरक पहल है.
8792 अभ्यर्थियों को मिला अवसर
समारोह में कुल 8,792 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें 8,291 सहायक आचार्य शामिल थे. शहीद और दिवंगत पुलिसकर्मियों के 22 आश्रितों को भी नौकरी दी गई. सीएम ने पोस्ट कर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार झारखंड के विकास, महिलाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा और युवाओं के रोजगार के लिए निरंतर समर्पित है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us