/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/05/deoghar-police-38.jpg)
झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खोला मोर्चा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
देवघर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह के निलंबन के खिलाफ झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल दिया है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने निलंबन के मामले को नियम के खिलाफ की गई कार्रवाई बताया है. मांग की गई है कि FIR रोका जाए. पूरे मामले को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रतिनितिधि मंडल ने डीजीपी से मुलाकात कर अपनी बात रखी. साथ ही देवघर डीसी की कार्रवाई को गलत बताते हुए बयान की निंदा की है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने अपने राज्य भर के थाना प्रभारियों से मांग पूरा होने तक बैंक के चेकिंग कार्य से दूर रहने को कहा है. कहा गया कि बिना हथियार के बैंक के चेकिंग कार्य करना पुलिस कर्मियों के लिए खतरा हो सकता है. मांगे पूरी नहीं होने पर पुलिसकर्मी चेकिंग कार्य से दूर रहेंगे.
यह भी पढे़ं : 5 BSSC अभ्यर्थियों पर नामजद केस हुआ दर्ज, 1 हजार अज्ञात पर किया गया मुकदमा
दरअसल बैंक की चेकिंग के लिए गए थाना प्रभारी को बैंक के सुरक्षा गार्ड ने हथियार के साथ अंदर जाने से रोका था, जिसके बाद विवाद हो गया था. आपको बता दें कि नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह से विवाद के बाद पुलिस ने बैंक के गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके बाद बैंककर्मियों ने थाना प्रभारी के आचरण पर आपत्ति जताई थी और डीसी मंजुनाथ भजंत्री से मुलाकत की थी. बैंककर्मियों की शिकायत के बाद डीसी ने नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया था. जिसके खिलाफ अब झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है.
यह भी पढ़ें: देवघर में PNB गार्ड से मारपीट में बड़ी कार्रवाई, नगर थाना प्रभारी हुए सस्पेंड
HIGHLIGHTS
- देवघर नगर थाना प्रभारी रहे रतन सिंह का निलंबन
- झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खोला मोर्चा
- निलंबन के मामले को बताया नियम विरुद्ध कारवाई
- थाना प्रभारी पर FIR करना उचित नहीं, FIR रोकी जाए
- प्रतिनितिधि मंडल ने डीजीपी से की मुलाकात
Source : News State Bihar Jharkhand