देवघर में PNB गार्ड से मारपीट में बड़ी कार्रवाई, नगर थाना प्रभारी हुए सस्पेंड

देवघर में PNB गार्ड से मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
deoghar police video

बैंक के गार्ड ने हथियार लेकर प्रवेश करने से मना कर दिया था. ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

देवघर में PNB गार्ड से मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है. दुमका के DIG ने निलंबन का आदेश जारी किया है. गार्ड से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है. दरअसल थाना प्रभारी बैंक मे नियमित सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे थे और बैंक के गार्ड ने हथियार लेकर प्रवेश करने से मना कर दिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी और गार्ड के बीच हाथपाई हो गई. जिसका CCTV फुटेज भी सामने आया था. 

Advertisment

इसके बाद पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस पूरे मामले पर बैंककर्मियों ने थाना प्रभारी के आचरण पर आपत्ति जताई थी. मामले को लेकर डीसी मंजुनाथ भजंत्री ने बैंककर्मियों से मुलाकत कर मामले की जानकारी ली थी. इतना ही नहीं, डीसी खुद नगर थाना भी पहुंचे थे. दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई को बात कही थी. जिसके बाद अब नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.

आपको बता दें कि बैंककर्मियों ने नगर थाना प्रभारी पर बेवजह गार्ड के साथ मारपीट करने और गलत तरीके से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था. और गार्ड की रिहाई की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ दर्ज केस के कहा है कि, जांच के दौरान जब नगर थाना प्रभारी अपने आर्म्स पार्टी के साथ बैंक पहुंचे तो, गार्ड ने उन्हें उनके सर्विस रिवाल्वर लेकर बैंक में दाखिल होने से मना कर दिया और अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया. इसी बीच बात नोकझोंक में बदल गई और मामला हाथपाई में तब्दील हो गया. सीसीटीवी में कैद तस्वीर से साफ है कि, आरोपी गार्ड ने ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ धक्का मुक्की भी की. ऐसे में पुलिस ने आरोपी गार्ड के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें : Parasnath Controversy: पारसनाथ विवाद को लेकर बोले सीएम सोरेन, राज्य सरकार ने नहीं लिया है कोई फैसला

HIGHLIGHTS

  • देवघर- PNB गार्ड से मारपीट में बड़ी कार्रवाई
  • नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह हुए सस्पेंड
  • दुमका के DIG ने जारी किया निलंबन आदेश
  • गार्ड से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

Source : News State Bihar Jharkhand

Deoghar Police jharkhand-police Deoghar news latest Jharkhand news in Hindi
      
Advertisment