/newsnation/media/media_files/2025/01/29/6tECnt0EDsvUr6ywsQDK.jpg)
hemant soren government Photograph: (social media)
Jharkhand News:झारखंड की राजधानी रांची के तीन प्रमुख बस टर्मिनलों को आधुनिक और राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा. इसमें आईटीआई बस स्टैंड, सरकारी बस डिपो और बिरसा मुंडा बस टर्मिनल (खादगढ़ा) का पूर्ण आधुनिकीकरण शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहरी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और इसके लिए निविदा प्रक्रिया (टेंडर) भी शुरू कर दी गई है.
48 करोड़ से ज्यादा किए जाएंगे खर्च
आपको बता दें कि राज्य सरकार पहले ही इन कार्यों के लिए कुल 48.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे चुकी है. इसमें आईटीआई बस स्टैंड के लिए 24.77 करोड़ रुपये, सरकारी बस डिपो के लिए 20.19 करोड़ रुपये और बिरसा मुंडा बस स्टैंड के लिए 3.76 करोड़ रुपये शामिल हैं.
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने विभागीय प्रधान सचिव सुनील कुमार को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द टेंडर पूरा कर काम शुरू कराया जाए.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: बंजर भूमि से भी लाभ के लिए झारखंड सरकार की 'बिरसा हरित ग्राम योजना'
आईटीआई बस स्टैंड होगा अत्याधुनिक
जानकारी के मुताबिक, यह बस स्टैंड लगभग 3 एकड़ में बनाया जाएगा. ग्राउंड फ्लोर 2330 वर्गमीटर और प्रथम तल 880 वर्गमीटर का होगा. सुविधाओं की बात करें तो इसमें-
13 बस वे और 35 बसों के लिए पार्किंग
AC प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, फूड कियोस्क, ड्राइवर कैंटीन, मेंटेनेंस शेड
महिलाओं व पुरुषों के लिए शौचालय, ई-रिक्शा और ऑटो पार्किंग
प्रथम तल पर रेस्टोरेंट, प्रशासनिक कार्यालय, टिकट काउंटर और डोरमेट्री
यहां रोजाना 416 बसें संचालित होंगी.
सरकारी बस डिपो का पुनर्निर्माण
पुराना भवन तोड़कर नया आधुनिक टर्मिनल बनाया जाएगा
1771 वर्गमीटर ग्राउंड फ्लोर, 845 वर्गमीटर प्रथम तल
8 बस वे और रोजाना 512 बसों का परिचालन
डोरमेट्री, गेस्ट रूम, रेस्टोरेंट, प्रतीक्षालय, फूड कियोस्क, टिकट काउंटर, फायर सेफ्टी, ऑटो स्टैंड, पार्किंग और कैफेटेरिया की सुविधा विकसित होगी.
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा में भी सुधार
31 बस वे, 89 बस पार्किंग, 70 कार पार्किंग
50 बेड डोरमेट्री, गेस्ट हाउस, स्नानागार, स्मार्ट शेड, CCTV, हाईमास्ट लाइट, नया फर्नीचर, पेंटिंग और वाटरप्रूफिंग
इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद रांची के बस टर्मिनल सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा के आधुनिक मानकों पर देश के बेहतरीन बस स्टैंड्स की सूची में शामिल हो जाएंगे. यात्रियों को यात्रा का बेहतर और आरामदायक अनुभव मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के महामाया मंदिर को क्यों माना जाता है अत्यंत पवित्र शक्ति स्थल? क्या है मान्यता
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us