/newsnation/media/media_files/2025/12/03/birsa-harit-gram-yojana-1-2025-12-03-18-35-52.png)
बंजर भूमि से भी लाभ के लिए झारखंड सरकार की 'बिरसा हरित ग्राम योजना' Photograph: (File Photo)
Birsa harit gram yojana: राज्य में वनों को बढ़ावा देने के लिए और ग्रामीण जनता को रोजगार देने के लिए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार एक खास योजना चला रही है जिसका नाम है 'BHGY - बिरसा हरित ग्राम योजना'. इस योजना का उद्देश्य है कि वनों का इलाका बढ़ाया जाए. इसके साथ ही ग्रामीणों के विकास के लिए ऐसे रोजगार के अवसर पैदा करना जो लगातार चल सके.
किनके लिए है यह योजना?
इस योजना के तहत सार्वजनिक और निजी भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियां संचालित की जाती हैं. इस योजना में एससी, एसटी, भूमिहीन परिवारों और अन्य आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को लाभ मिलता है. यह योजना भूमिहीन परिवारों को गैर-मजरूआ भूमि पर फलदार वृक्षारोपण के माध्यम से आय का एक स्रोत प्रदान करती है. गैर-मजरूआ भूमि ऐसी जमीन है जो ज्यादातर बंजर होती है.
किस तरह चलती है योजना?
BHGY का कार्यान्वयन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत किया जाता है. योजना के लाभार्थी ग्राम सभा के माध्यम से चुने जाते हैं और उन्हें प्राकृतिक संसाधनों में वृद्धि और बेहतर रोजगार प्राप्त होता है.
BHGY के माध्यम से बड़े लाभ
-प्राकृतिक संसाधनों में वृद्धि
-ऊपरी भूमि (टांड भूमि) का बेहतर प्रबंधन
-भूमिहीन परिवारों के लिए आय के नए अवसर
-सार्वजनिक भूमि और निजी भूमि पर फलदार और चारे वाले वृक्षों का रोपण
-हाशिए पर रहने वाले परिवारों के लिए सतत आजीविका सृजन
-मनरेगा के तहत 100 दिनों की रोजगार गारंटी
-लाभार्थियों के लिए बागान पर उपभोग का अधिकार
किन लोगों को मिलता है इस योजना का लाभ?
-आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जनजाति या गरीबी रेखा से नीचे परिवार से संबंधित होना चाहिए
-आवेदक महिला मुखिया वाला परिवार, दिव्यांग व्यक्ति या प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) का लाभार्थी होना चाहिए
-आवेदक के पास मनरेगा जॉब कार्ड होना चाहिए
-आवेदक की आजीविका मुख्यतः कृषि पर निर्भर होनी चाहिए
-आवेदक लघु या सीमांत किसान होना चाहिए
आवेदन करने का तरीका
ऑफलाइन योजना का लाभ लेने के लिए अपनी पंचायत के मुखिया/ग्राम प्रधान या सखी मंडल से संपर्क करके योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 'BHGY - बिरसा हरित ग्राम योजना' एप्लिकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us