Jharkhand News: इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 में शाम‍िल होने का अवसर, 10 लाख तक कमाने का मौका

Jharkhand News: झारखंड सरकार का इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है. अगर आप क्रिएटिव हैं और आपकी कैमरा स्किल्स बढ़िया है, तो राज्य के पर्यटन और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित हैं.

Jharkhand News: झारखंड सरकार का इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 आपके लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है. अगर आप क्रिएटिव हैं और आपकी कैमरा स्किल्स बढ़िया है, तो राज्य के पर्यटन और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
jharkhand  news

प्रतीकात्‍मक इमेज Photograph: (Jharkhand Tourism)

Influencer engagement program 2025: सोशल मीड‍िया पर एक्‍ट‍िव रहने वाले युवाओं के ल‍िए झारखंड सरकार कुछ बेहतर कर रही है. झारखंड सरकार का इन्फ्लुएंसर इंगेजमेंट प्रोग्राम 2025 झारखंड वास‍ियों के ल‍िए एक शानदार अवसर लेकर आया है. अगर आप क्रिएटिव हैं और आपकी कैमरा स्किल्स बढ़िया है तो राज्य के पर्यटन और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित क‍िया गया है. 

Advertisment

इसमें आप क्या पाएंगे?

जो भी इस तरह का कंटेंट तैयार करेगा उसे 3 से 10 लाख रुपये तक का आकर्षक मानदेय म‍िलेगा.  यह एक अच्‍छी पहल है ज‍िसमें युवाओं की क्र‍िएटव‍िटी तो बाहर आएगी ही, उससे युवाओं को अच्‍छी खासी रकम भी म‍िलेगी. 

क‍िन व‍िषयों पर करना है कंटेंट तैयार?  

झारखंड के शानदार लैंडस्केप, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन, और रंग-बिरंगे त्योहारों पर कंटेंट बनाने का अवसर द‍िया गया है. जो भी इस तरह का कंटेंट बनाता है, वह आधिकारिक ईमेल पते dirjharkhandtourism@gmail.com पर अपना विवरण भेज सकता है. 

क‍िस तरह का हो सकता है कंटेंट?  

क‍िस तरह के कंटेंट को झारखंड सरकार प्रमोट करना चाहती है, उस तरह के कंटेंट को झारखंड टूर‍िज्‍म के 'एक्‍स' अकाउंट पर शेयर भी क‍िया गया है. उसकी एक पोस्‍ट में साहिबगंज के सदाबाहार जंगल उधवा पक्षी अभ्यारण्य के बारे में बताया गया है जहां साइबेर‍िया, यूरोप और अन्‍य क्षेत्रों के प्रवासी पक्षी आ गए हैं.  

यहां की मनोरम पटौदा और बरहेल झीलें अभ्यारण्य की दुर्लभ सुंदरता को अपने निर्मल जल में समेटे हुए है. तो इस तरह अब झारखंड में स‍िर्फ घूमना ही नहीं होगा, बल्‍क‍ि उससे पैसा भी कमाने का इंतजाम झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार कर रही है. 

Jharkhand News: खुद का ब‍िजनेस स्‍टार्ट करने के ल‍िए वरदान साब‍ित हो रही मुख्‍यमंत्री रोजगार सृजन योजना 

Jharkhand News
Advertisment