Jharkhand News: इस नदी पर बनेगा नया उच्च स्तरीय पुल, झारखंड सरकार ने 7.36 करोड़ रुपये की दी प्रशासनिक स्वीकृति

Jharkhand News: खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ पर बनई नदी के ध्वस्त पुल के स्थान पर 7.36 करोड़ रुपये की लागत से नया उच्च स्तरीय पुल बनेगा, जिससे रांची से सिमडेगा-राउरकेला मार्ग पर यातायात सुचारू होगा.

Jharkhand News: खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ पर बनई नदी के ध्वस्त पुल के स्थान पर 7.36 करोड़ रुपये की लागत से नया उच्च स्तरीय पुल बनेगा, जिससे रांची से सिमडेगा-राउरकेला मार्ग पर यातायात सुचारू होगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update
hemant soren government

hemant soren government Photograph: (social media)

Jharkhand News: खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ पर स्थित पेलौल गांव के समीप बनई नदी पर नया उच्च स्तरीय पुल बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है. बता दें कि पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार ने इस पुल के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस नए पुल का निर्माण कुल 7 करोड़ 36 लाख 3 हजार 900 रुपये की लागत से किया जाएगा.

Advertisment

6 महीने पहले ध्वस्त हुआ था पुराना पुल

गौरतलब है कि करीब छह माह पहले 19 जून को हुई भारी बारिश के दौरान बनई नदी पर बना पुराना पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था. पुल टूटने के बाद इस प्रमुख मार्ग पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो गया. रांची से खूंटी, सिमडेगा, राउरकेला जैसे क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस रास्ते से रोजाना गुजरने वाले वाहनों, आम लोगों और खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड सरकार की आदिवासी छात्रों के लिए बड़ी पहल, 600 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी मुफ्त मेडिकल-इंजीनियरिंग कोचिंग

प्रशासन का एक्शन

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने अस्थायी राहत के तौर पर नदी पर डायवर्सन निर्माण का निर्णय लिया. इसके तहत लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से डायवर्सन का निर्माण कराया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. डायवर्सन चालू हो जाने के बाद दोपहिया वाहन और छोटे वाहन आसानी से नदी पार कर सकेंगे, जिससे लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिलेगी.

हालांकि, स्थायी समाधान नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण से ही संभव होगा. पुल के बन जाने के बाद इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह सुचारू हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित व सुविधाजनक आवागमन का लाभ मिलेगा. नया पुल क्षेत्र के विकास और संपर्क व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: सीएम हेमंत सोरेन ने इस तरह से क‍िया क्र‍िसमस सेल‍िब्रेशन

Jharkhand News Hemant Soren
Advertisment