/newsnation/media/media_files/2024/12/05/v9fy0TDrYARZM9VPgUEk.jpg)
Jharkhand News:झारखंड के धनबाद जिले में विकास कार्यों के तहत रेलवे और पथ निर्माण विभाग की बड़ी परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है. इन परियोजनाओं के लिए 10 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद अब संबंधित भूखंडों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है.
इन जमीनों का उपयोग रेलवे द्वारा फ्लाईओवर निर्माण और सड़क विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य में किया जाएगा. इससे क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं में बड़े सुधार की उम्मीद है.
गोमो में बनेगा नया फ्लाईओवर
भारतीय रेलवे इन दिनों डाउन लाइन विस्तार और आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने के लिए कई काम कर रहा है. इसी क्रम में तोपचांची प्रखंड के गोमो में एक लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके लिए रेलवे को कुल 7.58 एकड़ जमीन की जरूरत है. भू-अर्जन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जमीन निम्न स्थानों पर अधिग्रहित की जाएगी-
बरवाडीह गांव- 3.64 एकड़
लोदवाडीह- 1.09 एकड़
गुनघसा- 1.98 एकड़
महथाडीह- 0.86 एकड़
फ्लाईओवर बनने से ट्रेन संचालन सुगम होगा और रेलवे क्रॉसिंग पर रहने वाली भीड़ और दुर्घटना की आशंका भी काफी कम होगी.
यह भी पढ़ें- झारखंड में सर्दियों का नया सफर, तिलैया डैम, सारंडा जंगल और मोती झरना बन रहे टूरिस्टों की पहली पसंद
नावाडीह से लक्ष्मीपुर सड़क का चौड़ीकरण
रेलवे परियोजना के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग भी बड़े सड़क सुधार कार्य की तैयारी में है. तोपचांची प्रखंड की नावाडीह डाक बंगला-भेंडरा-गोमो-लक्ष्मीपुर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस सड़क की कुल लंबाई 11.53 किलोमीटर है, और इसके लिए 2.75 एकड़ जमीन ली जाएगी. परियोजना से स्थानीय लोगों की आवाजाही बेहतर होगी और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी.
विकास की दिशा में बड़ा कदम
इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने से धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी, यातायात सुचारू होगा और लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगा. यह क्षेत्रीय विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand: किसानों के लिए राहतभरी खबर, हेमंत सरकार देने जा रही फसलों पर मुफ्त बीमा, ये है आवेदन की अंतिम तिथि
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us