/newsnation/media/media_files/2025/11/30/jharkhand-tourism-2025-11-30-19-55-41.jpg)
झारखंड टूरिज्म Photograph: (x/Jharkhand Tourism)
झारखंड इन दिनों सर्दियों के सफर के लिए देशभर के यात्रियों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. राज्य की पर्यटन संभावनाओं को विकसित करने के लिए झारखंड सरकार लगातार काम कर रही है, और इसी वजह से कई ऐसे स्थान अब सुर्खियों में हैं जो प्राकृतिक सुंदरता, रोमांच और शांति तीनों का अनोखा मिश्रण पेश करते हैं. इस सीजन में तिलैया डैम, सारंडा जंगल और साहिबगंज का मोती झरना पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहे हैं.
विंटर ड्राइव का परफेक्ट डेस्टिनेशन
ठंडी हवा, चमकीली धूप और नीले पानी से भरपूर तिलैया डैम सर्दियों के मौसम में खास आकर्षण का केंद्र बन गया है. यहां की विंटर ड्राइव्स का अनुभव कुछ अलग ही होता है. सड़क किनारे झील जैसी शांत सतह, हल्की ठंडक और आसपास फैली पहाड़ियों का मनमोहक दृश्य. परिवारों और कपल्स के लिए यह जगह पिकनिक और शांत वीकेंड बिताने का सबसे अच्छा विकल्प मानी जा रही है.
तिलैया से करीब 2.1 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथ मंदिर भी पर्यटकों के बीच खासे लोकप्रिय है. धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य का यह अनोखा मेल तिलैया को विन्टर ट्रैवलर्स के लिए और भी खास बनाता है।
प्रकृति प्रेमियों का जन्नत
“चल सहिया… चल जंगले जंगल… पहाड़े पहाड़” यह मशहूर लोकभाव सारंडा की खूबसूरती को पूरी तरह बयां करता है. एशिया का सबसे बड़ा साल वन माना जाने वाला सारंडा जंगल अपनी घनी हरियाली, ट्रेकिंग ट्रेल्स और शांत वातावरण से हर यात्री को मंत्रमुग्ध कर देता है.
सर्दियों में यहां का मौसम ट्रेकिंग और जंगल सफारी के लिए बिल्कुल उपयुक्त होता है. झारखंड सरकार ने सारंडा क्षेत्र में इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की हैं. बेहतर रोड कनेक्टिविटी, स्थानीय गाइड, और जंगल सफारी के नए विकल्पों के चलते यह क्षेत्र एडवेंचर प्रेमियों के लिए नई पसंद बनकर उभरा है.
पेश है सैर सपाटा सीरीज़ का अगला पोस्ट — मोती झरना, साहिबगंज
— Jharkhand Tourism (@VisitJharkhand) November 24, 2025
सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं? मोती झरना आपको एक ही जगह शांत माहौल, खूबसूरत नज़ारा और छोटा-सा रोमांच सब दे देता है।
और जानने के लिए विज़िट करें: https://t.co/C3aDqNXVXl#SairSapta@HemantSorenJMMpic.twitter.com/0IENY2tpzv
सौंदर्य और सुकून का अनोखा संगम
साहिबगंज का मोती झरना सर्दियों में यात्रा का एक अनमोल पड़ाव है. झरने से गिरती मोती-सी चमकती पानी की धार इस जगह को बेहद खास बनाती है.
झारखंड सरकार कर रही है शानदार काम
शांत वातावरण, सुंदर प्राकृतिक दृश्य और छोटा-सा ट्रेक यहां आने वालों को एक ही जगह रोमांच और सुकून दोनों प्रदान करता है. परिवार, दोस्तों या कपल्स हर तरह के यात्रियों के लिए मोती झरना एक दिन की यात्रा का बेहतरीन विकल्प है. झारखंड सरकार यहां पर्यटन सुविधाओं के विकास पर लगातार ध्यान दे रही है, ताकि यहां आने वाला हर पर्यटक आरामदायक अनुभव के साथ वापस लौटे.
सर्दियों का मौसम झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता को और निखार देता है. इस बार अगर आप किसी अनोखी और शांत जगह की तलाश में हैं, तो तिलैया डैम, सारंडा जंगल और मोती झरना आपके लिए परफेक्ट विकल्प हैं. झारखंड सरकार इन स्थलों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर चमकाने के लिए प्रतिबद्ध है. इस विंटर, झारखंड को अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करें..अद्भुत अनुभव आपका इंतजार कर रहा है.
चल सहिया…
— Jharkhand Tourism (@VisitJharkhand) November 26, 2025
चल जंगले जंगल… पहाड़े पहाड़…!
📍सारंडा जंगल #JharkhandTourism#SarandaForest#IncredibleIndia#ExploreJharkhand#NatureLovers#TravelIndia#HiddenGemsOfIndia#InstaTravel#WanderIndia#EcoTourism#IndianForests#TravelDiaries#AdventureInIndia@HemantSorenJMMpic.twitter.com/FQYAsEVHzB
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us