Jharkhand News: कोकर पावर सब-स्टेशन अंतिम चरण में, रांची को मिलेगी 24 घंटे बिजली, तीन लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

Jharkhand News: रांची के कोकर में बन रहा अत्याधुनिक पावर सब-स्टेशन अंतिम चरण में है. इसके शुरू होते ही कोकर, लालपुर, बरियातू समेत कई इलाकों में 24 घंटे निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति संभव होगी.

Jharkhand News: रांची के कोकर में बन रहा अत्याधुनिक पावर सब-स्टेशन अंतिम चरण में है. इसके शुरू होते ही कोकर, लालपुर, बरियातू समेत कई इलाकों में 24 घंटे निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति संभव होगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
power station

Jharkhand News: रांची के कोकर इलाके में बन रहा अत्याधुनिक पावर सब-स्टेशन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बिजली विभाग के अनुसार, यह सब-स्टेशन अगले तीन महीनों में पूरी तरह तैयार होकर चालू हो जाएगा. इसके शुरू होते ही कोकर, लालपुर, बरियातू और आसपास के घनी आबादी वाले इलाकों में 24 घंटे निर्बाध और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी. लंबे समय से इन क्षेत्रों में लोड शेडिंग, अचानक बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान थे, जिसे अब बड़ी राहत मिलने वाली है.

Advertisment

करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पावर सब-स्टेशन 20 मेगावाट क्षमता का होगा. इसमें दो आधुनिक 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे वोल्टेज स्थिर रहेगा और बिजली की गुणवत्ता में भी सुधार होगा. अधिकारियों ने बताया कि सब-स्टेशन का सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है और अब इंस्टालेशन का काम तेजी से चल रहा है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची के इन तीन बस टर्मिनलों का होगा आधुनिकीकरण, यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

इस सब-स्टेशन के चालू होने के बाद उन इलाकों को भी बेहतर बिजली मिलेगी, जहां अभी ट्रॉली ट्रांसफार्मर के जरिए अस्थायी आपूर्ति की जाती है. तकनीकी समस्याएं भी काफी हद तक खत्म हो जाएंगी. इंजीनियरों के मुताबिक, इस परियोजना से करीब तीन लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और शहर के बड़े हिस्से में बिजली कटौती लगभग समाप्त हो जाएगी.

रांची में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने का मास्टर प्लान

मास्टर प्लान- 2035 के तहत रांची में बिजली आपूर्ति को भविष्य की जरूरतों के अनुसार मजबूत बनाने की योजना तैयार की गई है. इसके तहत रांची सर्किल में करीब दो दर्जन नए पावर सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 10 सब-स्टेशन शहर के प्रमुख और तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में लगाए जाने का प्रस्ताव है. इनमें लोअर चुटिया, कुसई मैदान, रातू, तुपुदाना, टाटीसिलवे, अनगड़ा, सिल्ली, ओरमांझी, खूंटी का सर्वल और चंडिल जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

इसके अलावा, आरडीएसएस योजना के तहत नए विकसित हो रहे मोहल्लों और कॉलोनियों में 700 से अधिक नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. इससे ट्रांसफार्मर ओवरलोड और लो-वोल्टेज की समस्या खत्म होगी और बिजली आपूर्ति ज्यादा भरोसेमंद बनेगी.

रेलवे स्टेशन के लिए नया पावर सब-स्टेशन

रांची रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों के लिए 3 एमवीए क्षमता का नया पावर सब-स्टेशन भी तेजी से बन रहा है. यह सब-स्टेशन नए साल में चालू हो जाएगा और स्टेशन, क्वार्टरों तथा नए स्टेशन भवन को निर्बाध बिजली देगा. इसके शुरू होने से रेलवे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था और मजबूत व सुरक्षित हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नया विधेयक पास, प्रमुख स्थलों पर बनेगा विशेष प्राधिकरण

Jharkhand News
Advertisment