Jharkhand News: झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर को मिली मंजूरी, एनएच-99 बनने से कोयलांचल क्षेत्र में विकास की नई राह खुलेगी

Jharkhand News: झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची से टंडवा-सिमरिया होते हुए बगरा तक झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर को एनएच-99 की मंजूरी मिली, जिससे कोयलांचल क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और आवागमन को नई रफ्तार मिलेगी.

Jharkhand News: झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची से टंडवा-सिमरिया होते हुए बगरा तक झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर को एनएच-99 की मंजूरी मिली, जिससे कोयलांचल क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और आवागमन को नई रफ्तार मिलेगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Jharkhand-nh-99-corridor

Jharkhand News:झारखंड के विकास को गति देने वाली एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है. केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की नई दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रांची-ठाकुरगांव-बुढ़मू-टंडवा-सिमरिया-बगरा मार्ग को झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर के रूप में राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-99 की मंजूरी दे दी गई है. इसे राज्य और खासकर कोयलांचल क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है.

Advertisment

इस कॉरिडोर से होंगे कई फायदे

इस कॉरिडोर के बनने से पिपरवार, टंडवा, खलारी और आसपास के इलाकों में आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी. आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी. किसानों को अपनी फसल बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, मजदूरों का सफर सुरक्षित और कम खर्चीला होगा, जबकि छात्रों और मरीजों को रांची जैसे बड़े शहरों तक जल्दी पहुंच मिल सकेगी.

नेताओं ने कॉरिडोर निर्माण पर क्या कहा?

बता दें कि सड़क बनने से कोयला परिवहन में तेजी आएगी, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. जनता मजदूर संघ के नेता रविंद्रनाथ सिंह ने इसे मजदूरों के जीवन में स्थिरता और रोजगार का नया रास्ता बताया. बीएमएस नेता एस.के. चौधरी ने कहा कि अच्छी सड़क से उद्योग बढ़ेंगे और पलायन रुकेगा. बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने कहा कि इससे महिलाओं, बुजुर्गों और छात्रों को स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक पहुंच आसान होगी. पिपरवार भाजपा मंडल अध्यक्ष रामलाल महतो ने इसे डबल इंजन सरकार की विकास नीति का नतीजा बताया.

यह भी पढ़ें- Jharkhand News: वर्ल्ड इकोनामिक फोरम में पहली बार भाग लेगा झारखंड का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

रैयत विस्थापित मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने कहा कि सड़क से विस्थापित परिवारों को रोजगार और पुनर्वास के अवसर मिलेंगे. सांसद प्रतिनिधियों ने भी इसे पूरे कोयलांचल की आर्थिक रीढ़ बताया. कुल मिलाकर, झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर की मंजूरी को क्षेत्र के लिए विकास की नई सुबह माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- School Holiday: सोरेन सरकार का बड़ा फैसला, 10 जनवरी तक बंद रहेंगे इस शहर में स्कूल

Jharkhand News
Advertisment