/newsnation/media/media_files/qlpLz20ybK6pJ0r3GLIM.jpg)
School Holiday: झारखंड की राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से शीतलहर की चेतावनी जारी होने के बाद रांची जिले के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. यह आदेश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जारी किया गया है.
केजी से कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के स्कूल इस फैसले के दायरे में आएंगे. इसमें सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक संस्थान और सभी निजी स्कूल शामिल हैं. केजी से लेकर कक्षा 12 तक की सभी कक्षाएं 10 जनवरी तक स्थगित रहेंगी. इससे पहले स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है.
13 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने रांची सहित झारखंड के 13 जिलों के लिए शीतलहर का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. जिन जिलों में ठंड का असर ज्यादा रहने की संभावना जताई गई है, उनमें गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
ठंड के पीछे उत्तर-पश्चिमी हवाएं जिम्मेदार
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ा है. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में लगभग तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है.
हजारीबाग में सबसे ज्यादा ठंड
राज्य में सबसे कम तापमान हजारीबाग में दर्ज किया गया, जहां पारा 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा खूंटी में 3.2, डाल्टनगंज में 3.4 और लोहरदगा में 3.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. रांची में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि बोकारो और चाईबासा में यह क्रमशः 6.4 और 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
नौ जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो और गुमला जिलों के लिए अगले 24 घंटे तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने लोगों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us