Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 नक्सली गिरफ्तार, TSPC से था कनेक्शन

Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सभी का TSPC से कनेक्शन बताया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Naxalites arrested

Naxalites arrested Photograph: (Social)

Jharkhand Naxalites Arrested: झारखंड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां गुरुवार को चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में 3 नक्सली पकड़े गए हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार नक्सली TSPC के सक्रिय सदस्य हैं, जो कि लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सलिप्त थे. रिपोर्ट की मानें तो तीनों के पास से दो देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

Advertisment

चतरा के SP विकास पांडेय ने मीडिया को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली दुलकी नदी के पास मौजूद हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी अभियान चलाया और तीनों नक्सलियों को मौके से धर दबोचा. उन्होंने आगे कहा कि सभी गिरफ्तार किए नक्सलियों की पहचान विकास कुमार यादव (25), गुड्डू यादव (25) और तसलीम अंसारी (19) के रूप में हुई है.

TSPC के थे सक्रिय सदस्य

ये सभी तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के सक्रिय सदस्य हैं. इनके पास से दो देसी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए है. आरोपियों के पास से अन्य संदिग्ध सामग्री भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस को शक है कि ये किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

पुलिस कर रही है पूछताछ

पुलिस अधिकारी का कहना है कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.  उनसे पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उनका ये आपराधिक नेटवर्क कहां तक फैला है और वो किन-किन घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. इसके अलावा पुलिस यह भी जांच करने में जुटी है कि  कहीं  उनके अन्य साथियों ने भी इलाके में शरण तो नहीं ले रखी है. एसपी ने बताया कि झारखंड पुलिस नक्सलवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. राज्य को नक्सलमुक्त बनाने के लिए आगामी दिनों में इस तरह की और ज्यादा कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra Illegal Infiltration: महाराष्ट्र ATS के हत्थे चढ़े 2 बांग्लादेशी, 14 साल से जमाए थे डेरा

यह भी पढ़ें: MP News: जेके सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, स्लैब ढहने की वजह से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल, Video

Chatra crime state news Ranchi News naxalite arrested Chatra Chatra News jharkhand-news state News in Hindi
      
Advertisment